Storm Causes Damage in Kotolpokhar Homes and Mango Orchards Affected आंधी में कई घरों का छप्पर उड़ा, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsStorm Causes Damage in Kotolpokhar Homes and Mango Orchards Affected

आंधी में कई घरों का छप्पर उड़ा

कोटालपोखर और गुमानी में शनिवार रात आए आंधी तूफान से कई घरों के टीन के छप्पर उड़ गए और आम बगानों को नुकसान हुआ। आम पेड़ की टहनियां टूटने से आम भी गिरकर नष्ट हो गए। स्थानीय व्यापारियों ने नुकसान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 18 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
आंधी में कई घरों का छप्पर उड़ा

कोटालपोखर । कोटालपोखर व गुमानी के आसपास इलाकों में शनिवार की रात आयी आंधी तूफान और बारिश से इलाके कई घर के टीन के छप्पर उड़ गये तो कई पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गये। सबसे अधिक नुकसान आम बगानों को हुई है। आम पेड़ की टहनी टूटने से भारी मात्रा में आम भी गिर कर नष्ट हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकुंड बाजार स्थित नास्ते की दुकान, फिरोज सेख, पान दुकान, रहमान अली, गणेश रविदास सहित अन्य घरों केटीन व फुस के छप्पर उड़ गये। वहीं आम पेड़ की टहनी टुटने से सफीक सेख के पुरे परिवार बाल बाल बच गये ।

इधर आम व्यापारी नुहु सेख ने बताया कि आंधी तुफान से बगीचा को काफी नुकसान हुआ है। आम फल गिरने से बगीचा मालिकों के चेहरे पर निराशा छा गयी है । वहीं पाकुड़ बरहरवा पथ पर स्थित बैरैज चौक श्रीकुंड में नाली के अभाव में रोड पर जल जमाव हो जाने से उस होकर आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। बाजार के हैपी सेख, नजरुल आली, शबीर सेख आदि ने डीसी से गुहार लगायी है की रोड के दोनों किनारे नाला निर्माण कराया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।