RCB vs KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद बदला IPL 2025 प्लेऑफ का समीकरण, रेस में रह गई 6 टीमें
IPL 2025 Playoffs Qualification Scenario- शनिवार, 17 मई को आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच बारिश की भेंट चढ़ा। मैच धुलने की वजह से केकेआर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी। अब प्लेऑफ की रेस में चार टीमें रह गई है।

IPL 2025 Playoffs Qualification Scenario- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 का 58वां मुकाबला शनिवार, 17 मई की रात बारिश की भेंट चढ़ा। आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच धुलने की वजह से कोलकाता टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी है। अब प्लेऑफ की रेस में सिर्फ 6 टीमें -रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स- रह गई है। आरसीबी ने इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है और वह नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने के सबसे नजदीक है। आईए एक नजर सभी टीमों के प्लेऑफ समीकरण पर डालते हैं-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
KKR के खिलाफ मैच धुलने के बाद RCB ने IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। टीम के 12 मैचों में 8 जीत के साथ 17 अंक हो गए हैं। हालांकि बेंगलुरु की टीम को प्लेऑफ का टिकट अभी भी नहीं मिला है। आज यानी रविवार, 18 मई को IPL के दो मुकाबला -RR vs PBKS और DC vs GT- खेले जाने हैं। अगर इन दोनों मुकाबलों में पंजाब किंग्स या दिल्ली कैपिटल्स की टीम, कोई भी हारती है तो आरसीबी को अधिकारिक रूप से प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा। RCB इसी के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनेगी।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस का आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच है। टीम 11 में से 8 मैच जीतकर अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। अगर आज गुजरात दिल्ली को चित करने में कामयाब रहता है तो वह आरसीबी के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों की नजरें टॉप-2 पर होगी।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना 12वां मुकाबला खेलने उतरेगी। टीम 11 मैचों में 15 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है। अगर पंजाब भी राजस्थान को हराने में कामयाब रहता है तो उनके खाते में 17 पॉइंट्स हो जाएंगे और उन्हें भी प्लेऑफ का टिकट मिल सकता है। इसके बाद वह भी टॉप-2 में अपनी जगह बनाने को देखेगी।
मुंबई इंडियंस
MI के खाते में फिलहाल 14 अंक हैं और उनके दो मैच बाकी है। टीम को सर्वाधिक 18 अंक तक पहुंचने और क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। कोई भी चूक उनके लिए बड़ा खतरा बन सकती है। अगर टीम एक मैच हारती है तो उनकी गाड़ी 16 अंकों तक रुक जाएगी, ऐसे में उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स
DC के 11 मैचों में 13 अंक हैं और प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए उसे शेष तीन मैचों में से कम से कम दो जीतने होंगे। हालांकि, आगे की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि उनके आगामी मैच पॉइंट्स टेबल की टॉप टीमों - गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं। इनमें से MI के खिलाफ मुकाबला सबसे महत्वपूर्ण है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स
LSG अधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है क्योंकि उनके पास अभी भी सर्वाधिक 16 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है। हालांकि उन्हें इसके लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। जिस लय में टीम चल रही है उसे देखते हुए यह टास्क मुश्किल नजर आ रहा है। लखनऊ के खाते में फिलहाल 11 मैचों में 10 अंक है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें बचे तीनों मैच जीतने के अलावा अपने नेट रन रेट सुधारने पर भी ध्यान देना होगा। इसके बाद भी उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ेगा।