संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ की वापसी, आते ही संभाली टीम की कमान; नितीश राणा बाहर
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वापसी की है। संजू पिछले कुछ मैचों से चोट के कारण बाहर थे।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला रविवार को खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन की वापसी हुई है। संजू सैमसन साइड स्ट्रेन के कारण कुछ मैचों से बाहर थे। राजस्थान के कप्तान ने जारी सीजन में अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 अप्रैल को खेला था। संजू जारी सीजन में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं।
संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी। रियान ने शुरुआती तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व किया था। संजू सैमसन ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ये मैच खेले, क्योंकि वह कीपिंग के लिए फिट नहीं थे। संजू सैमसन ने अपने पिछले मैच में 19 गेंद में 31 रन की पारी खेली थी लेकिन पारी के बीच में वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। राजस्थान रॉयल्स ने ये मुकाबला सुपर ओवर में गंवाया था। इसके बाद से राजस्थान की टीम सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सात मैचों में 224 रन बनाए हैं। उन्होंने जारी सीजन में 23 चौके और 10 छक्के लगाए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा वह पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करना जारी रखेंगे। वह निचले क्रम में आएंगे। नितीश राणा के स्थान पर संजू को जगह मिली है। जोफ्रा आर्चर की जगह क्वेना मफाका को एकादश में शामिल किया गया है।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है, उसने प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर की जगह क्वेना माफाका को शामिल किया है। वहीं संजू सैमसन फिट हो चुके हैं, जिससे वह टीम की अगुवाई करेंगे। पंजाब किंग्स की टीम में तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।