RR vs PBKS IPL 2025 Rajasthan Royals pacer Fazalhaq Farooqi joins unwanted record list with ishant sharma IPL 2025 इंटरनेशनल क्रिकेट में बजाया डंका, आईपीएल 2025 में हो गए फुस्स; फजहलक फारूकी विकेट के लिए तरसे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RR vs PBKS IPL 2025 Rajasthan Royals pacer Fazalhaq Farooqi joins unwanted record list with ishant sharma IPL 2025

इंटरनेशनल क्रिकेट में बजाया डंका, आईपीएल 2025 में हो गए फुस्स; फजहलक फारूकी विकेट के लिए तरसे

तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने 4 मैचों में 210 रन लुटाए हैं और विकेट हासिल नहीं कर सके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
इंटरनेशनल क्रिकेट में बजाया डंका, आईपीएल 2025 में हो गए फुस्स; फजहलक फारूकी विकेट के लिए तरसे

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने आईपीएल 2025 में अब तक बेहद खराब प्रदर्शन किया है। वह जारी सीजन में बल्लेबाजों को आउट करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और काफी महंगे भी साबित हुए हैं। फजलहक फारूकी ने जारी सीजन में चार मैच खेले हैं और 17 ओवर डाले हैं लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं। उन्होंने 210 रन दिए। आईपीएल के इतिहास में वह ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम था।

आईपीएल 2025 में शामिल होने से पहले टी20 इंटरनेशनल में फजलहक फारूकी ने धमाल मचाया हुआ था। 1 जनवरी 2024 से और आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले तक वह वानिन्दु हसरंगा (89) के साथ पुरुषों की टी20 में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता के लिए मशहूर फारूकी से रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देने की उम्मीद थी, लेकिन वह रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे।

आईपीएल 2025 के अलावा फारूकी ने अन्य टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। पंजाब किंग्स की टीम नेहाल वढेरा और शशांक सिंह के आतिशी अर्धशतकों के बाद बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ के तीन विकेट की बदौलत रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर प्लेऑफ के करीब पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:केएल राहुल ने दिल्ली में मचाया धमाल, ठोक दिया IPL में 5वां शतक

इस जीत से पंजाब किंग्स के 12 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरह 17 अंक हो गए हैं। इससे वह 2014 के बाद पहली बार तालिका में शीर्ष दो स्थान की दौड़ में शामिल है। कोच रिकी पोंटिंग की टीम को प्लेऑफ स्थान सुनिश्चित करने के लिए महज एक और अंक की जरूरत है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |