मजदूर संगठन के देशव्यापी हड़ताल को इंडिया गठबंधन का समर्थन
सहरसा में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें 12 सदस्यीय जिला समन्वय समिति का गठन किया गया। राजद के मो ताहिर को जिला संयोजक चुना गया। 18 मई को संवाद कार्यक्रम और 20 मई को मजदूर संगठनों की हड़ताल में...

सहरसा, नगर संवाददाता। जिप परिसर में इंडिया गठबंधन के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, जिला पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक हुई। अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से इंडिया गठबंधन के 12 सदस्यीय जिला समन्वय समिति का गठन किया गया। जिसमें राजद से जिलाध्यक्ष मो ताहिर, प्रधान महासचिव गोविंद दास तांती, सीपीआई से जिला सचिव परमानन्द ठाकुर, विजय कुमार यादव, कांग्रेस से जिलाध्यक्ष मुकेश झा, कुमार हीरा प्रभाकर, भाकपा माले से विक्की राम, कुंदन यादव, सीपीआईएम से जिला सचिव रंधीर यादव, गणेश प्रसाद सुमन एवं वीआईपी पार्टी से जिलाध्यक्ष गोपाल बिंद, ब्रह्मदेव मुखिया जिला समन्वय समिति का सदस्य चुने गए।
समन्वय समिति ने सर्वसम्मति से राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर को इंडिया गठबंधन का जिला संयोजक चुना गया। 18 मई को रिसोर्ट में घटक दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। 20 मई को मजदूर संगठनों के देशव्यापी हड़ताल में गठबंधन का सक्रिय समर्थन रहेगा। बैठक में राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, जिप उपाध्यक्ष सह राजद प्रदेश महासचिव धीरेन्द्र यादव, गोविन्द दास तांती, सीपीएम जिला मंत्री रणधीर यादव, गणेश प्रसाद सुमन, कुलानन्द कुमार, सीपीआई जिला मंत्री परमानंद ठाकुर, भवेश यादव, भाकपा माले के कुंदन यादव, विक्की राम, कांग्रेस के कुमार हीरा प्रभाकर, वीआईपी जिला प्रभारी ब्रहमदेव मुखिया, अभिषेक कुमार वर्मा, सीपीएम के नसीमुद्दीन, मनोज शर्मा, वीआईपी के संजीव पटेल, सीपीआई के प्रभुलाल दास आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।