महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया गया जोर
Sambhal News - गुरुवार को ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत कार्यरत केडरों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार से जोड़ना...

ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत गुरुवार को कार्यरत केडरों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मिशन के लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करना, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयासों को गति देना रहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं उपयुक्त स्वरोजगार द्वारा बैंक सखियों को उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही कृषि सखी, स्वास्थ्य सखी, समूह सखी एवं आईसीआरपी को उनके कार्यों के महत्व और प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर गहन चर्चा हुई।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, जिला मिशन प्रबंधक मोहनलाल, आरसेटी सेंटर के डायरेक्टर, ब्लॉक मिशन प्रबंधक गौरव, धर्मवीर, रेनू, फरहा और हरपाल सहित कई गणमान्य अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।