शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट
बक्सर में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित राजा गुप्ता ने दो लोगों के नाम सहित चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। हमला करने वालों ने उसकी...

पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हमारे संवाददाता। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने दो नामजद सहित चार अज्ञात पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस को दिए आवेदन में तड़का नाला निवासी राजा गुप्ता ने कहा है कि वह ठेला लगता है। हर दिन की तरह रात करीब 11 बजे घर जा रहा था। जैसे ही सुधा डेयरी के पास पहुंचा वैसे ही मल्लाह टोला निवासी ललन चौधरी, गोलू चौधरी सहित चार अन्य लोग आ धमके। सभी ने शराब पीने के लिए पैसा की मांग करने लगे।
पैसा देने से जब इंकार किया तब उनलोगों ने मारपीट की। जिसमें उसका सिर फट गया। दिन भर बिक्री करने के दौरान उसने जो कमाई की थी। वह लोग जेब से निकालकर लेते गए। किसी तरह से उठकर अपने घर गया। उसके बाद अपना इलाज कराया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है। उस आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।