Assault Case Filed After Refusal to Provide Money for Alcohol in Buxar शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsAssault Case Filed After Refusal to Provide Money for Alcohol in Buxar

शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट

बक्सर में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित राजा गुप्ता ने दो लोगों के नाम सहित चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। हमला करने वालों ने उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 15 May 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट

पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हमारे संवाददाता। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने दो नामजद सहित चार अज्ञात पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस को दिए आवेदन में तड़का नाला निवासी राजा गुप्ता ने कहा है कि वह ठेला लगता है। हर दिन की तरह रात करीब 11 बजे घर जा रहा था। जैसे ही सुधा डेयरी के पास पहुंचा वैसे ही मल्लाह टोला निवासी ललन चौधरी, गोलू चौधरी सहित चार अन्य लोग आ धमके। सभी ने शराब पीने के लिए पैसा की मांग करने लगे।

पैसा देने से जब इंकार किया तब उनलोगों ने मारपीट की। जिसमें उसका सिर फट गया। दिन भर बिक्री करने के दौरान उसने जो कमाई की थी। वह लोग जेब से निकालकर लेते गए। किसी तरह से उठकर अपने घर गया। उसके बाद अपना इलाज कराया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है। उस आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।