जब रणवीर की वजह से सोनाक्षी ने बीच में ही छोड़ दी थी शूटिंग, दो घंटे तक मनाते रहे थे एक्टर
Ranveer Singh Sonakshi Sinha Fight: आज हम आपको रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा से जुड़ा वो किस्सा बताते हैं जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। ये किस्सा फिल्म ‘लूटेरा’ के सेट का है।

बॉलीवुड के सेट पर कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो फिल्म के रिलीज होने के बाद भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। ऐसी ही एक यादगार घटना साल 2013 में हुई थी। ये घटना रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के बीच हुई। इस घटना की वजह से रणवीर और सोनाक्षी के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि सोनाक्षी सेट छोड़कर चली गई थीं।
रणवीर ने खुद ‘लूटेरा’ के प्रमोशन के दौरान पूरा किस्सा बताया था। रणवीर ने कहा था, “एक इमोशनल सीन के दौरान मुझे सोनाक्षी को जोर से पकड़ना था और चिल्लाना था, ‘तुमने बुलाया पुलिस को!’ डायलॉग बोलते वक्त मेरे मुंह से थूक निकल गई। शुरुआत में सोनाक्षी ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब मुझसे ये गलती बार-बार हुई तब वह भड़क गईं।”
रणवीर ने कहा था, “मैं किरदार में इतना लीन हो गया था कि मुझे इस बात का एहसास ही नहीं हो रहा था कि मेरे मुंह से थूक निकल रही है और सोनाक्षी के चेहरे पर गिर रही है। उन्होंने कई बार मना किया, लेकिन मेरा पर्दे पर जुनून इतना प्रबल था कि मैं रुका नहीं। ऐसे में सोना गुस्से में चली गईं और शूटिंग रोकनी पड़ी।”
रणवीर को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने सोनाक्षी को मनाने के लिए फूलों का गुलदस्ता भेजा और खुद उनके ड्रेसिंग रूम में जाकर माफी मांगी। इस तरह करीब दो घंटे के बाद शूटिंग दोबारा शुरू हुई। दिलचस्प बात ये है कि इस घटना के बावजूद दोनों की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।