ट्रक की टक्कर से डिवाइडर में टकरा कर पलटी कार, महिला की मौत
Lucknow News - गंगागंज पेट्रोल पम्प के पास एक ट्रक ने कार को टक्कर मारी, जिससे कार पलट गई। हादसे में एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। घायलों को अस्पताल में...

गंगागंज पेट्रोल पम्प के पास बुधवार रात गोसाईंगंज से बाराबंकी जा रहे परिवार की कार में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। बारबांकी लोनी कटरा निवासी मजदूर रामचंद्र की रिश्तेदारी गोसाईंगंज सिफतनगर में है। रामचंद्र की पत्नी उर्मिला, बेटे अभिषेक, भतीजे अखिल, देवरानी निर्मला और पड़ोसी सुहानी के साथ सिफतनगर शादी समारोह में आए थे। देर रात लौटते वक्त गंगागंज पेट्रोल पम्प के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।
बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। ड्राइवर अभिषेक समेत सभी लोग अंदर ही फंस गए। चीख-पुकार मचने पर पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल हादसे की सूचना मिलने पर रामचंद्र और उनके भाई राम किंकर मौके पर पहुंचे। पता चला कि घायलों को सीएचसी ले जाया गया है। रामकिंकर ने बताया कि सीएचसी पहुंचने पर भाभी उर्मिला की मौत होने का पता चला। वहीं, कार चला रहा उर्मिला का बेटा अभिषेक, रामकिंकर की पत्नी निर्मला, बेटा अखिल और पड़ोसी सुहानी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।