‘फौजी की बेटी होने के नाते…’, प्रीति जिंटा ने उनपर कमेंट किया है जिन्होंने IND PAK पर कुछ नहीं कहा
Preity Zinta AMA: प्रीति जिंटा ने ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में उन सेलेब्स पर रिएक्ट किया है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना नहीं की और न ही पहलगाम की निंदा की।

प्रीति जिंटा ने उन सेलेब्स पर कमेंट किया है जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी साधी थी। दरअसल, प्रीति जिंटा ने गुरुवार के दिन ट्विटर पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा। इस दौरान, लोगों ने प्रीति जिंटा से उन सेलेब्स के बारे में कुछ कहने के लिए कहा जिन्होंने न पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और न ही ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की।
प्रीति जिंटा ने कहा, “मैं हर किसी के लिए नहीं बोल सकती। हर कोई चीजों को अलग तरह से समझता है। एक फौजी की बेटी होने और आर्मी बैकग्राउंड से आने के कारण, ये बातें मेरे दिल के बहुत करीब हैं इसलिए मैं इस बारे में बात कर रही हूं। मैंने एक फौजी के धैर्य, पसीने, खून और आंसुओं को करीब से देखा है। कभी-कभी मुझे लगता है कि एक फौजी का परिवार, फौजी से थोड़ा ज्यादा मजबूत होता है!”
प्रीति ने आगे लिखा, “क्या आपने उन माताओं को देखा है जो अपने बेटों को हमारे देश के लिए कुर्बान कर देती हैं? उन पत्नियों को जो अपने पतियों को फिर कभी मुस्कुराते हुए नहीं देख पाएंगी? उन बच्चों को जिनके पिता या माता कभी भी जीवन में उनका मार्गदर्शन नहीं कर पाएंगे? यह उनकी वास्तविकता है और यह दूसरों की सराहना या निंदा के बाद भी नहीं बदलेंगी इसलिए भगवान उन सभी का भला करे।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।