11 साल बाद साथ आएंगे आमिर खान और राजकुमार हिरानी, बायोपिक बनाने की है तैयारी
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी तीसरी बार साथ आनेवाले हैं। वो दोनों एक बायोपिक पर साथ काम करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अक्तूबर में शुरू हो सकती है।

थ्री ईडियट्स और पीके जैसी हिट फिल्में देने के बाद अब फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी और बॉलीवुड एक्टर आमिर खान तीसरी बार साथ आने वाले हैं। 11 साल बाद आमिर खान और राजकुमार हिरानी साथ आनेवाले हैं। दोनों भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के पर एक बायोपिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म का अभी कोई नाम तय नहीं किया गया है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के महीने में शुरू हो सकती है।
इसी साल शुरू हो सकती है शूटिंग
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इस फिल्म में दादा साहब फालके के जीवन को शुरुआत से दिखाया जाएगा। फिल्म में बताया जाएगा कैसे उन्हें भारतीय सिनेमा के जनक का टाइटल मिला। इसी साल अक्टूबर के महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
सितारे जमीन की रिलीज के बाद आमिर शुरू करेंगे तैयारी
आमिर खान की टीम के स्टेंटमेंट के मुताबिक, 20 जून को सितारे जमीन पर रिलीज होने के बाद आमिर खान इस फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे। वीएफएक्स स्टूडियोज ने उस युग और पीरियड के एआई डिजाइन तैयार कर लिए हैं।
चार साल से चालू है स्क्रिप्ट पर काम
इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर चार साल से काम हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, "राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी, हिंदुकुश भारद्वाज और आविष्कार भारद्वाज पिछले 4 सालों से इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। दादा साहब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर इस प्रोजेक्ट के समर्थक रहे हैं और उन्होंने दादा साहब फाल्के के जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।