कसियां उर्दू मध्य विद्यालय में पेयजल संकट गहराया
डुमरांव में भीषण गर्मी में बच्चों को पेयजल की कमी का सामना करना पड़ रहा है। उर्दू प्राथमिक विद्यालय कसियां पंचायत में 40 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने से अभिभावक चिंतित हैं।...

टेंडर होने के बाद भी नहीं हुई पेयजल की व्यवस्था, भीषण गर्मी में भटक रहे बच्चे डुमरांव, निज संवाददाता। भीषण गर्मी और लू से लोगों के हलक सूख रहे हैं। उसे तर करने के लिए पेयजल की तरफ लोग भाग रहे हैं। प्रखंड में कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। अपनी प्यास बुझाने के लिए बच्चों को दूसरों के दरवाजे पर जाना पड़ता है। ऐसा ही एक स्कूल कसियां पंचायत का उर्दू प्राथमिक विद्यालय है, जो जलसंकट से जूझ रहा है। इस विद्यालय में लगभग 40 बच्चे नामांकित हैं। जिसमें प्रतिदिन 30 से 35 बच्चे स्कूल में पढ़ने जरूर आते हैं।
भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था सही नहीं होने से बच्चों के अभिभावक भी चिंतिंत हैं। इसके लिए उन्होंने हेडमास्टर पर पेयजल की व्यवस्था करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। गर्मी में स्कूल में पानी की अनुपलब्धता शिक्षा विभाग की पोल को खोल रहा है। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेयजल व्यवस्था के लिए टेंडर निकाला गया है। बावजूद, जिस एजेंसी को टेंडर मिला है, उसके द्वारा भी अभी तक व्यवस्था नहीं की गई है। इधर, दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ने और लू चलने को लेकर अभिभावक हेडमास्टर को अल्टीमेटम भी दे चुके हैं कि पेयजल की व्यवस्था शीघ्र नहीं की गई तो बच्चों को स्कूल भेजने में दिक्कत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।