देहरादून में 1 लाख की घूस लेते दरोगा गिरफ्तार, भूमि विवाद से नाम हटाने के लिए मांगे थे रुपये
शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम का गठन किया। खुगशाल ने पीड़ित को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये लेकर बुलाया था।

देहरादून में विजिलेंस ने आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। वह भूमि विवाद के एक मुकदमे में आरोपियों के नाम हटाने के लिए पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। बंजारावाला निवासी जावेद ने जमीन संबंधित विवाद में एक प्रार्थना पत्र दिया था। इस मामले की जांच चौकी प्रभारी एसआई देवेश खुगशाल कर रहे थे।
आरोप है कि खुगशाल ने जावेद को डराया कि वह उसके दोस्तों को गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद करा देगा। उसके दोस्तों के नाम प्रार्थनापत्र से हटाने के लिए खुगशाल ने पांच लाख रुपये मांगे। शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम का गठन किया। खुगशाल ने पीड़ित को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये लेकर बुलाया था।
रकम लेते ही विजिलेंस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम ने खुगशाल के कार्यालय और घर में भी तलाशी ली। डायरेक्टर विजिलेंस डॉ. वी मुरुगेशन ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी धनौल्टी तहसील के नाजिर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवश को सस्पेंड कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।