ठेकेदरों ने की लंबित चले आ रहे बकाया भुगतान करने की मांग
हरिद्वार,संवाददाता। नगर निगम के ठेकेदारों ने लम्बे समय से चले आ रहे बकाया भुगतान की मांग को लेकर लेखा अनुभाग के लिपिक से वार्ता की। ठेकेदारों का कहना
हरिद्वार, संवाददाता। नगर निगम के ठेकेदारों ने करोड़ों के बकाया भुगतान को लेकर लिपिक से वार्ता की। कहा कि बकाया देय का भुगतान नहीं मिलने से आर्थिक तंगी की मार झेलनी पड़ रही है। ठेकेदारों का कहना है कि नगर निगम के किए गए कार्यों का दो साल तक का बकाया भुगतान आज तक नहीं मिला है। ठेकेदारों का कहना है कि आश्वासन तो मिलते रहे लेकिन भुगतान नहीं हो पाया। ठेकेदारों का कहना है कि लम्बे समय से बकाया धनराशि का भुगतान न होने के कारण आर्थिक तंगी होने लगी है। भुगतान नहीं होने से लेबर का भुगतान भी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लिपिक राजीव ने कहा कि इस समस्या को अधिकारियों के सामने रखा जाएगा। इस दौरान संदीप अरोड़ा, आमिर खान, संजय कुमार, सूर्यकांत, नरेंद्र चौधरी, प्रतीक, नीरज शर्मा, ओम प्रकाश, राजकुमार, मनोज, इकराम, विनोद आदि हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।