Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsIT Children Academy Requests Mayor to Relocate Garbage Trucks to Ensure Clean Environment for Students
स्कूल सामने से कूड़े की गाड़ियां अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग
आईटी चिल्ड्रन एकेडमी राजेश्वर नगर ने नगर निगम मेयर को पत्र लिखकर कूड़े की गाड़ियों को स्कूल के सामने से हटाने की मांग की है। प्रबंधन ने कहा कि इससे दुर्गंध फैल रही है, जिससे छात्रों को परेशानी हो रही...
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 15 May 2025 03:51 PM

आईटी चिल्ड्रन एकेडमी राजेश्वर नगर प्रबंधन ने नगर निगम मेयर को पत्र लिखा है। प्रबंधन ने स्कूल के सामने खड़ी होने वाले कूड़े की गाड़ियों को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की है। पत्र में प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि गाड़ियों के स्कूल के सामने खड़े होने से दुर्गंध फैल रही है, जिस कारण यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है, छात्र-छात्राओं को मजबूरन स्कूल छोड़ना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही गाड़ियों को अन्यत्र खड़ी करने की मांग की है। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो स्कूल परिवार धरना देकर गाड़ियों को खड़ी होने से रोक देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।