Murder of Former Village Head Munna Lal in Hardoi Investigation Underway नूरपुर हथौड़ा के पूर्व प्रधान की हत्या, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMurder of Former Village Head Munna Lal in Hardoi Investigation Underway

नूरपुर हथौड़ा के पूर्व प्रधान की हत्या

Hardoi News - हरदोई के गांव नूरपुर हथोड़ा में पूर्व प्रधान मुन्नूलाल की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। उनका शव गांव के रास्ते में मिला। उनके पुत्र रवि राज ने बताया कि मुन्नूलाल बुधवार सुबह से लापता थे। पुलिस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 15 May 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
नूरपुर हथौड़ा के पूर्व प्रधान की हत्या

हरदोई, संवाददाता। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर हथोड़ा के पूर्व प्रधान मुन्नूलाल की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई । गांव के रास्ते में उनका शव पड़ा हुआ पाया गया। गुरुवार सुबह गांव के लोगों ने बाइक और शव को पड़ा हुआ देखा तो परिजन और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के पुत्र रवि राज ने बताया कि उनके पिता मुन्नू लाल बुधवार सुबह करीब 10 बजे घर से नूरपुर हथोड़ा में ही किसी काम से बाइक से गए हुए थे। वहां से देर रात तक वह नहीं आए।

सुबह करीब छह बजे लोगों ने सूचना दी कि उनका शव कुचला हुआ गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। जाकर देखा तो उनका चेहरा ईंटों से कुचला हुआ है। पड़ोस में बाइक पड़ी हुई है। बेटे का कहना है कि उनकी हत्या की गई है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। सूचना पर तत्काल सीओ रवी प्रकाश सिंह, कोतवाल राकेश कुमार और हल्का पुलिस पहुंची है । कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। मुन्नू लाल 2005 से 2010 तक ग्राम पंचायत के प्रधान रहे थे। नूरपुर हथौड़ा में उनकी रोज की बैठकबाजी रहती थी। शव को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।