Fire Outbreak in Hamirpur Transformer Sparks Cause Extensive Damage ट्रांसफार्मर की चिंगारी से बिवांर में चार दुकानें खाक, लाखों का नुकसान, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsFire Outbreak in Hamirpur Transformer Sparks Cause Extensive Damage

ट्रांसफार्मर की चिंगारी से बिवांर में चार दुकानें खाक, लाखों का नुकसान

Hamirpur News - हमीरपुर में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के कारण फल की दुकान में आग लग गई। आग ने होटल और कोल्डड्रिंक गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। तीन गैस सिलेंडरों में विस्फोट से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 15 May 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर की चिंगारी से बिवांर में चार दुकानें खाक, लाखों का नुकसान

हमीरपुर, संवाददाता। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से फल की दुकान में लगी आग ने पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग चाय-पान के होटल से हुए कोल्डड्रिंक के गोदाम तक पहुंच गई। होटल में रखे तीन सिलेंडरों में एक के बाद एक हुए विस्फोट से स्थिति बेकाबू हो गई। आग बुझाने के लिए कॉलेज में खड़ी रहने वाली फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी को धक्का देकर घटना स्थल पर लाया गया, लेकिन स्थिति संभालना मुश्किल हो गया। तड़के मुख्यालय से भेजी गई फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग से तीन दुकानें और एक गोदाम खाक हो गया है।

करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग की घटना देर रात बिवांर कस्बे के बांधुर तिराहा में हुई। इस तिराहा में रामाधार साहू सहित दो लोगों की फल की दुकानें हैं। बगल में धर्रु उर्फ रामअवतार कुशवाहा का चाय-पान का होटल है और इससे लगा हुआ लोकेंद्र सिंह का कोल्डड्रिंक का गोदाम है। आग की शुरुआत देर रात रामाधार साहू की दुकान से हुई। दुकान के बाहर रखे 100 केवी के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगी। जिसने धर्रु कुशवाहा के होटल को अपनी चपेट में ले लिया। इस होटल में तीन गैस सिलेंडर रखे थे। जो आग की वजह से एक के बाद एक फटने शुरू हो गए। इससे स्थिति बेकाबू हो गई। देर रात आग लगने की सूचना पर सभी दुकानदार मौके पर पहुंच गए। आग की सूचना बिवांर पुलिस भी मौके पर आ गई। धक्का देकर लाई गई फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी आग बुझाने को बिवांर पुलिस की छोटी दमकल गाड़ी जो हीरानंद इंटर कॉलेज बिवांर में ही खड़ी रहती है, उसे लाने को पुलिस कर्मी भागे, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो उसे एक किमी दूर घटना स्थल तक धक्का देकर लाया गया। लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। मुख्यालय से पहुंचे दमकल दस्ते ने तड़के पाया काबू तड़के 3.30 बजे के आसपास मुख्यालय से पहुंची बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्थानीय लोगों की मदद से भड़कती आग पर काबू पाया। आग से सभी दुकानदारों का करीब 10 लाख रुपए के आसपास का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।