रोजगार दिवस पर लोगों को सरकार की योजनाओं का दी जानकारी
पाकुड़िया के एसं प्रखंड की सभी पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। मुखिया अनीता सोरेन ने लोगों की समस्याएं सुनी और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मनरेगा जॉबकार्ड, सामाजिक सुरक्षा...
पाकुड़िया। एसं प्रखंड के सभी पंचायत के कार्यालयों में गुरुवार को रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बसंतपुर, खाकसा, पाकुड़िया, खजूरडंगाल, बन्नोग्राम, बीचपहाड़ी, गणपुरा, बनियापसार, डोमनगडिया, बड़ा सिंहपुर पंचायत में मुखिया, समिति सदस्य एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अनीता सोरेन ने अपने पंचायत कार्यालय में पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुना। मुखिया ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम को लेकर जानकारी दिया। मनरेगा का नया जॉबकार्ड का पंजीकरण, समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आवास निर्माण योजना सहित अन्य योजनाओं से संबंधित समस्याओं को सुना।
मौके पर सभी पंचायत भवनों में संबंधित पंचायत की मुखिया, समिति सदस्य, ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।