छेड़छाड़ से परेशान युवती थाने पहुंची, केस दर्ज
वनभूलपुरा निवासी युवती को वार्ड का ही युवक कर रहा परेशान इंस्टाग्राम में आईडी बनाकर

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा इलाके के एक युवक पर अपने स्कूल के समय की सहपाठी से छेड़छाड़ करने का आरोप है। युवती ने इंस्टाग्राम पर बदनाम करने की धमकी देने का भी युवक पर आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि स्कूल के समय से ही उसकी आजादनगर, वनभूलपुरा निवासी साकिब खान नाम के युवक से जान पहचान रही। वह वर्तमान में उच्च शिक्षा की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ समय से साकिब उसे लगातार परेशान कर रहा है और पीछा करता है।
दोस्ती से अनिच्छा जताने के बावजूद उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज करके परेशान करता है। रास्ते से गुजरने के दौरान युवक कई बार भद्दे कमेंट भी करता है। युवक के परिजनों से शिकायत के बाद भी उसकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ। बीते दिनों वह परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र निकालने सीएसी पर गई तो युवक वहां आकर धमकाने लगा। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में युवक पर छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।