100 Success in Class 10 and 12 Exams at PM Shri Kendriya Vidyalaya Dipatoli बोर्ड परीक्षा में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News100 Success in Class 10 and 12 Exams at PM Shri Kendriya Vidyalaya Dipatoli

बोर्ड परीक्षा में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

PM श्री केंद्रीय विद्यालय, दीपाटोली के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 100% सफलता हासिल की। 12वीं में सभी 85 विद्यार्थियों ने सफलता पाई। 10वीं में 118 विद्यार्थियों में से सभी पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 14 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

रांची, वरीय संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, दीपाटोली के विद्यार्थियों ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। बारहवीं में तीनों संकायों में 85 विद्यार्थियों में सभी ने सफलता पाई। वहीं दसवीं में भी कुल 118 विद्यार्थियों में सभी ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। प्राचार्य दीपंकर सेनापति ने पूरे विद्यालय परिवार को इसका श्रेय दिया है और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। बताया कि 10वीं में ऊर्जा ने 95.4 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। आरना व सौम्या दीवाकर 94.4 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से दूसरा व लावण्या जाधव ने 91.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

12वीं साइंस में श्रेया शर्मा (93.8), साक्षी सिंह (92), समीर शर्मा (92) और सुदीप्तो बोस (89) क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स में दिव्या साह (91.4), प्रिया कुमारी (89.8), अनिरुद्ध सूर्यवंशम (87.4) तथा कला संकाय में अकांक्षा आर्या (90.8), दीपाली कुमारी साह (90.4) व रुबी भारती (87.6) के साथ शीर्ष तीन स्थान पर रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।