bse market cap crosses rs 1 trillion share price at new record level बीएसई का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार, शेयर का भाव नए रिकॉर्ड लेवल पर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bse market cap crosses rs 1 trillion share price at new record level

बीएसई का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार, शेयर का भाव नए रिकॉर्ड लेवल पर

BSE Share Price: एशिया के सबसे बड़े और पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE का मार्केट कैप पहली बार बुधवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया। एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर बीएसई के शेयर का भाव नए रिकॉर्ड स्तर 7,422.50 रुपये पर पहुंच गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
बीएसई का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार, शेयर का भाव नए रिकॉर्ड लेवल पर

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) उन चुनिंदा कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई है, जिनका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये या उससे अधिक है। एशिया के सबसे बड़े और पुराने स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप पहली बार बुधवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया। यह उपलब्धि तब मिली, जब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर बीएसई के शेयर का भाव नए रिकॉर्ड स्तर 7,422.50 रुपये पर पहुंच गया।

बीएसई शेयर प्राइस ट्रेंड

बीएसई लिमिटेड के शेयर एनएसई पर बुधवार को 1.5% की बढ़त के साथ 7,422.50 रुपये के नए शिखर पर पहुंचे। पिछले 3 ट्रेडिंग दिनों में कंपनी के शेयर में 13% की उछाल आई है, जो 2:1 के बोनस इश्यू के लिए 23 मई, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किए जाने के बाद देखी गई।

1 महीने में 31% रैली

पिछले महीने बीएसई ने निफ्टी 50 के 6% के मुकाबले 31% की तेजी दिखाई। मार्च 2024 में 3,682 रुपये के निचले स्तर से अब तक यह शेयर 102% चढ़ चुका है। वहीं, 23 जुलाई, 2024 के 52-सप्ताह के निचले स्तर 2,115 रुपये से यह 251% ऊपर है।

ये भी पढ़ें:1 पर 2 शेयर बोनस के ऐलान के बाद बीएसई में तेजी का तूफान, खरीदने की मची लूट

मार्केट कैप 1 लाख करोड़ पार

शेयर में तेजी के चलते बीएसई का इंट्रा-डे मार्केट कैप पहली बार 1,00,483 करोड़ रुपये (1 लाख करोड़) को छू गया। सुबह 9:29 बजे एनएसई पर इसका मार्केट कैप 99,163 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:मुनाफे में 364% की उछाल, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा यह शेयर, फर्मों ने बढ़ाया टार्गेट

डिविडेंड और बोनस इश्यू

बीएसई ने शेयरहोल्डर्स को 23 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। 14 मई को रिकॉर्ड डेट तय हुआ है। इसमें 5 रुपये का "स्पेशल डिविडेंड" (BSE के 150 साल पूरे होने पर) और 18 रुपये का नियमित डिविडेंड शामिल है। 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के लिए 23 मई, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी, हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर मिलेंगे।

क्या प्रॉफिट बुक करें निवेशक

कंपनी का प्रबंधन भविष्य को लेकर आशावादी है। उनका कहना है कि BSE "सेंसेक्स" ब्रांड की ताकत, नए प्रोडक्ट्स और मार्केट कनेक्टिविटी को बढ़ाकर विकास की योजनाओं पर फोकस करेगा। हालांकि, शेयर में तेज उछाल के बाद कुछ विशेषज्ञ लाभ लेने की सलाह भी दे रहे हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।