Delhi Weather Update Rising Temperatures Expected to Cross 40 C मौसम का मिजाज : तेज धूप से तीन दिन में ढाई डिग्री बढ़ा दिल्ली का पारा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Weather Update Rising Temperatures Expected to Cross 40 C

मौसम का मिजाज : तेज धूप से तीन दिन में ढाई डिग्री बढ़ा दिल्ली का पारा

दिल्ली में गर्मी फिर से बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार से तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने की संभावना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
मौसम का मिजाज : तेज धूप से तीन दिन में ढाई डिग्री बढ़ा दिल्ली का पारा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में एक बार फिर झुलसाने वाली गर्मी बढ़ने लगी है। सोमवार को तेज धूप के चलते बीते तीन दिनों में ही अधिकतम तापमान में लगभग ढाई डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना है। दिल्ली में इस बार जनवरी से लेकर अप्रैल तक का महीना सामान्य से ज्यादा गर्म था। यहां तक कि अप्रैल महीने के पहले पखवाड़े में ही लोगों को लू का भी सामना करना पड़ा। लेकिन, मई महीने की शुरुआत से मौसम के कई सिस्टम एक साथ सक्रिय हुए और दिल्ली के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला।

इसके चलते तेज हवा, हल्की से लेकर मध्यम बारिश, बादल, गरज-चमक जैसी मौसमी गतिविधियां बीच-बीच में होती रही। जिनके चलते तापमान में बहुत तेजी से इजाफा नहीं हुआ। लेकिन, अब एक बार फिर से दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। अगर बीते तीन दिनों के अधिकतम तापमान पर गौर करें तो लगभग ढाई डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तेज हो गई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि सामान्य से 01 डिग्री सेल्सियस कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 64 से 30 फीसदी तक रहा। तेजी से गर्म होगा मौसमः मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन भर की तेज धूप के चलते अब मौसम में तेजी से गर्मी बढ़ेगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने की संभावना है। जबकि, हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहेगी। दिन के ज्यादातर हिस्से में आसमान साफ रहेगा लेकिन बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। वहीं, मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली की हवा साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 162 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का यह साफ-सुथरा स्तर बना रहेगा। बीते तीन दिनों का अधिकतम तापमानः 10 मई---35.9 डिग्री सेल्सियस 11 मई---37.8 डिग्री सेल्सियस 12 मई---38.3 डिग्री सेल्सियस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।