Angry Hijras Protest After Assault in Loni Demanding Arrest of Accused मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर किन्नरों का थाने पर हंगामा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsAngry Hijras Protest After Assault in Loni Demanding Arrest of Accused

मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर किन्नरों का थाने पर हंगामा

लोनी में पुष्पांजलि विहार कालोनी में एक किन्नर और उसके चालक के साथ मारपीट के मामले में किन्नरों ने लोनी बार्डर थाने पर हंगामा किया। किन्नर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 16 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर किन्नरों का थाने पर हंगामा

लोनी। पुष्पांजलि विहार कालोनी में किन्नर व उसके चालक के साथ हुई मारपीट के मामले में नाराज किन्नरों ने शुक्रवार शाम लोनी बार्डर थाने पर करीब एक घंटे हंगामा किया। किन्नर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार जल्द बाकी आरोपियों को भी पकड़ने का आश्वासन दिया है। सोना किन्नर संगम विहार कालोनी में रहती हैं। उनके ड्राइवर विजय ने बताया कि गुरुवार शाम करीब आठ बजे वह और सोनी कार से पुष्पांजलि विहार से कहीं जा रहे थे। इस दौरान धन्ना लाल परिवार के पांच लोग कार रोककर उनसे विवाद करने लगे।

विवाद होता देख वहां खड़े पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों को थाने में शिकायत देने की बात कहकर मामला शांत करा दिया। आरोप है कि पुलिस कर्मियों के वहां से जाने पर शिवम ने सोना किन्नर के सिर पर गंडासे से वार कर दिया। उसके मुंह पर चाकू व सिर पर डंडा मारा। मारपीट में किन्नर के भी दांत टूट गए। इस दौरान किसी ने किन्नर की सोने की चेन भी खींच ली। पीड़ितों ने मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी। शुक्रवार शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज किन्नरों ने शाम करीब छह बजे लोनी बार्डर थाने पर हंगामा किया। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर करीब एक घंटे बाद किन्नर शांत हुए। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर शिवम, अंश, कृष्णा, धन्ना लाल व रेनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दो आरोपी धन्ना लाल व उसके बेटे शिवम को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि गली में कार खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।