पाकिस्तान से आई धूल से जहरीली हुई दिल्ली की हवा; GRAP स्टेज 1 के प्रतिबंध लागू
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण-1 को लागू कर दिया है।
दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। इसे देखते हुए राजधानी में ग्रैप एक के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 दर्ज किया गया, जिसके कारण तत्काल कार्रवाई की गई। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण-1 को लागू कर दिया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली धूल पंजाब और हरियाणा होते हुए दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रही है।
बता दें, ग्रैप एक के तहत प्रतिबंध तब लागू होते हैं जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर पहुंच जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 दर्ज किया गया था जो ‘खराब’ श्रेणी में है।
ग्रैप-1 के तहत क्या करें, किन चीजों पर रोक
- ग्रैप एक के प्रतिबंध के तहत होटलों और रेस्टोरेंट में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। पुराने पेट्रोल (BS-III) और डीजल (BS-IV) गाड़ियों को चलाने पर भी रोक रहेगी।
- ग्रैप एक लागू होने के बाद सड़क निर्माण, चौड़ीकरण और मरम्मत परियोजनाओं और रखरखाव गतिविधियों में एंटी-स्मॉग गन, पानी का छिड़काव जैसे उपायों को तेज करना होगा।
- गाड़ियों के इंजन को ठीक से ट्यून रखना होगा। गाड़ियों में टायरों का उचित दबाव बनाए रखना होगा। अपनी गाड़ियों के PUC सर्टिफिकेट भी अप टू डेट रखें।
- खुले स्थानों पर कूड़ा-कचरा न फैलाएं। 10-15 साल पुराने डीजल/पेट्रोल गाड़ियां ना चलाएं।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईएमडी ने गुरुवार को बताया था कि उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली धूल पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रही है। आईएमडी ने बताया कि यह हलचल पंजाब और हरियाणा के निचले स्तरों पर पश्चिम से चल रही तेज हवाओं के कारण हो रही है। विभाग ने यह भी कहा कि धूल धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रही है। जिसके चलते दिल्ली के पालम इलाके में दृश्यता में सुधार हुआ है।