Saharanpur Traders Protest Against Turkey and China for Supporting Pakistan Amidst Military Conflict व्यापारियों ने चीन और तुर्की का पुतला फूंका, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Traders Protest Against Turkey and China for Supporting Pakistan Amidst Military Conflict

व्यापारियों ने चीन और तुर्की का पुतला फूंका

Saharanpur News - सहारनपुर के व्यापारियों ने शुक्रवार को चीन और तुर्की का पुतला दहन किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम नारंग के नेतृत्व में, व्यापारियों ने तुर्की के साथ व्यापार न करने का संकल्प लिया। तुर्की ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 17 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों ने चीन और तुर्की का पुतला फूंका

सहारनपुर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष में चीन और तुर्की द्वारा पाकिस्तान का साथ देने से व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को पश्चिम उ.प्र की सबसे कपड़ा मार्केट रायवाला मार्केट के कपड़ा व्यापारियों ने चीन और तुर्की का पुतला दहन किया और भविष्य में दोनों देशों के साथ किसी प्रकार का व्यापार नहीं करने का संकल्प लिया गया। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम नारंग के नेतृत्व में व्यापारी रायवाला चौक पर एकत्र हुए। मुख्य संरक्षक खैराती लाल अरोड़ा और पंसारी बाजार के प्रधान सुभाष धमीजा ने कहा की तुर्की ने हमारे देश के साथ गद्दारी की है।

कुछ साल पहले जब तुर्की में बहुत भारी भूकंप आया था तब भारत सरकार ने कई प्रकार की मदद की थी। जिससे तुर्की देश इतनी बड़ी आपदा से बाहर निकलने में कामयाब हो सका था। मदद का बदला तुर्की ने गद्दारी के साथ दिया है। --- रायवाला चौक का नाम सिंदूर चौक किया गया राधेश्याम नारंग ने बताया कि इस चौक का नाम बदलकर सिंदूर चौक किया गया है जिससे भविष्य में युवा व्यापारी और क्षेत्रीय लोगों को भी सिंदूर ऑपरेशन की जानकारी मिल सके। तुर्की के फलों का किया बहिष्कार फल मंडी के प्रधान हाजी परवेज और महामंत्री गुलशन सोनी और अमित माहेश्वरी ने कहा कि तुर्की से हमारे देश में फल, पत्थर, और ड्राईफ्रूट का बहुत कारोबार होता है। लेकिन, तुर्की ने पाकिस्तान को साथ देकर भारत के साथ गद्दारी की है। महानगर का फल व्यापारी भविष्य में तुर्की के फलों को पूरी तरह से बहिष्कार करता है। हमारे लिए देश पहले है और व्यापार बाद में है। पुतले को किया आग के हवाले व्यापारी नेता राधेश्याम नारंग की अगुवाई में व्यापारियों ने चीन और तुर्की के पुतले को आग के हवाले किया। कपिल बजाज, विनोद अनेजा, गुल्लू पांचाल, अंकित कोचर, गगन अरोड़ा, रोहित नारंग, गौरव नारंग, दीपक सैनी, सचिन रस्तोगी, मोहित छाबड़ा, गौरव नारंग, गोपाल ललित, अर्जुन आहूजा, सुनील बजाज, मधुर चावला,अश्वनी गोयल, कृष्ण लाल अरोड़ा, दिनेश बंसल, रिंकू पसरीचा, सनी थरेजा, विशु भंडारी,जुग्गी शर्मा ,विक्की जैन,रविन्द्र धीमन, राजेश कुमार,उस्मान सलमानी,गोविंद गौतम,सोनू ख़ान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।