इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट, नई गड़बड़ियों ने किया निवेशकों को मायूस
Indusind Bank share Price: इंडसइंड बैंक के हिसाब-किताब में गड़बड़ी का पर्दाफाश हुआ। इसके चलते शुक्रवार, 16 मई को इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की जा रही है।

गुरुवार को एक न्यूज रिपोर्ट आई, जिसमें बैंक के हिसाब-किताब में गड़बड़ी का पर्दाफाश हुआ। इसके चलते शुक्रवार, 16 मई को इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की जा रही है। इंडसइंड बैंक के शेयर आज 750 रुपये पर खुले और सुबह पौने दस बजे के करीब 2.33 पर्सेंट नीचे 762.55 पर ट्रेड कर रहे थे। संकट से जूझ रहे इस बैंक के शेयर पिछले 5 दिन में करीब 8 और इस साल 21 फीसद से अधिक लुढ़क चुके हैं। 1550 रुपये इसका 52 हफ्ते का हाई है।
बैंक ने खुद बताया कि उसके इंटरनल ऑडिट विभाग (IAD) ने माइक्रोफाइनेंस के कारोबार की जांच की थी। जाँच में पता चला कि साल 2025 की तीन तिमाहियों में ₹674 करोड़ को गलती से "ब्याज की कमाई" दिखाया गया था। हालांकि, इस गलती को 10 जनवरी 2025 को सुधार लिया गया।
व्हिसलब्लोअर की शिकायत ने खोली पोल
ये मामला तब सामने आया जब एक व्हिसलब्लोअर ने शिकायत की। इसके बाद बैंक की ऑडिट कमेटी ने "अन्य संपत्ति" और "अन्य देनदारियों" के खातों की जांच की। पता चला कि "अन्य संपत्ति" में ₹595 करोड़ का बिना कागजात वाला बैलेंस था, जिसे जनवरी 2025 में "अन्य देनदारियों" के खाते से क्लियर कर दिया गया। बैंक ने कहा कि गड़बड़ी में शामिल कर्मचारियों की पहचान की जा रही है और उन पर कार्रवाई होगी। साथ ही, नियमों को सख्त बनाया जा रहा है।
पहले भी घिर चुका है बैंक
ये विवाद उस वक्त सामने आया है जब बैंक के MD & CEO सुमंत कथपालिया और डिप्टी CEO अरुण खुराना ने डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो विवाद के चलते इस्तीफा दिया था। इससे बैंक की नेटवर्थ पर भी बुरा असर पड़ा था। फिलहाल, RBI की मंजूरी से बैंक को एक कमेटी चला रही है, क्योंकि नया CEO अभी तक नहीं मिला है। हालांकि पिछले 52 हफ्तों के निचले स्तर ₹606 से शेयर 30% उछलकर गुरुवार को ₹780 पर बंद हुआ, लेकिन ये नई गड़बड़ी निवेशकों की चिंता बढ़ा सकती है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)