Drunk husband turns into monster beats wife badly then hangs her upside down from ceiling video goes viral नशे में हैवान बना पति, पत्नी को बुरी तरह से पीटा, फिर छत से उल्टा लटकाया; वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsDrunk husband turns into monster beats wife badly then hangs her upside down from ceiling video goes viral

नशे में हैवान बना पति, पत्नी को बुरी तरह से पीटा, फिर छत से उल्टा लटकाया; वीडियो वायरल

बरेली जिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला को छत से लटकाते हुए देखा जा सकता है। महिला बुरी तरह से चीख रही है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 16 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
नशे में हैवान बना पति, पत्नी को बुरी तरह से पीटा, फिर छत से उल्टा लटकाया; वीडियो वायरल

यूपी के बरेली जिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला को छत से लटकाते हुए देखा जा सकता है। महिला बुरी तरह से चीख रही है। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचते हैं और महिला को बचा लेते हैं। घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद करके वायरल कर दिया। वीडियो इतना विभत्स है कि हम आपको दिखा नहीं सकते। वीडियो आंवला कस्बे का बताया जा रहा है। जानकारी करने पर पता चला कि महिला के पति ने शराब पीने के बाद उसकी पिटाई की थी। इसके बाद उसे जान से मारने की नीयत से छत से उल्टा लटका दिया, लेकिन समय रहते मोहल्ले वालों ने उसे बचा लिया। महिला के भाई ने बहनोई समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया है।

बदायूं जिले के वजीरगंज निवासी रघुनाथ सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी बहन डोली की 12 साल पहले आंवला के मोहल्ला लठैता में शादी कराई थी। शादी के कुछ दिन तक सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन बाद में उसके बहनोई नितिन ने बहन पर जुल्म ढहाने शुरू कर दिए। इस बात की जानकारी जब हुई तो उसने बहन के पति को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें। 13 मई की रात लगभग 10 बजे नितिन ने उसकी बहन डोली को शराब के नशे में पहले बुरी तरह से पीटा।

इसके बाद उसकी जान लेने की नीयत से बहन को छत से लटका दिया। बहन की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और समय रहते उसे बचा लिया। रघुनाथ ने बताया कि पति की पिटाई से उसकी बहन को काफी चोटें आईं हैं। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर नितिन सिंह, अमित कुमार और दो अन्य महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।