ब्रह्मपुरी में 19 घंटे बत्ती गुल, लोग गर्मी से बेहाल
Meerut News - मेरठ में गर्मी के कारण पीवीवीएनएल के ट्रांसफॉर्मर फुंक गए, जिससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। 19 घंटे तक 20,000 लोग बिना बिजली के रहे, जबकि अधिकारियों से शिकायतें होती रहीं। बिजली आपूर्ति शाम को...

मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता गर्मी का पारा बढ़ते ही पीवीवीएनएल के ट्रांसफॉर्मर भी दम तोड़ने लगे हैं। बुधवार रात 11 बजे माधवपुरम बिजलीघर के दो ट्रांसफॉर्मर (एक एमवीए, 630 केवीए) ओवरलोड के चलते धमाके के साथ फुंक गए। इसके चलते ब्रह्मपुरी, बिशन चौक, शास्त्री की कोठी, मास्टर कॉलोनी, इंदिरा नगर और गौतमनगर आदि की बिजली गुल हो गई। रात भर लोग बिजली का इंतजार करते रहे, लेकिन बिजली नहीं आई। पूरी रात लोग गर्मी से बेहाल रहे। बिजली उपभोक्ता बिजलीघर से लेकर अधिकारियों को फोन करते रहे। दिन में लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल सका। करीब 20 हजार लोगों की आबादी को 19 घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा।
गुरुवार शाम करीब 6 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। शिफ्टवाइज बिजली देने की कोशिश भी नाकाम विभाग ने क्षेत्र को दूसरी लाइन से शिफ्टवाइज बिजली आपूर्ति करने की कोशिश की लेकिन वह भी नाकाम रही। सुबह तड़के करीब 3 बजे बिजली चालू की लेकिन कुछ देर बाद ही गुल हो गई। इसके बाद सुबह 5 बजे बिजली आपूर्ति की गई, लेकिन कुछ देर बाद ही चली गई। एसडीओ रामलीला ग्राउंड संजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में रखे दो ट्रांसफॉर्मरों के फुंकने के चलते परेशानी हुई। फुंके ट्रांसफॉर्मर हटाकर नए लगाकर आपूर्ति सामान्य कर दी गई। रातभर गलियों में घूमते रहे लोग, बिजलीघर के काटते रहे चक्कर ब्रह्मुपुरी, बिशन चौक, मास्टर कॉलोनी के लोग रातभर सो नहीं सके। गर्मी से बेहाल लोग गलियों में घूमते रहे और कुछ लोग बिजलीघर पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति की जानकारी लेते रहे। लोगों ने बताया कि अधिकारियों के नंबर से लेकर हेल्पलाइन नंबर 1912 पर भी बिजली गुल होने की शिकायत की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।