गोरखपुर : रात में घर के बाहर पार्किंग पर देना होगा शुल्क
Gorakhpur News - गोरखपुर नगर निगम ने नई पार्किंग नियमावली-2025 को स्वीकृति दे दी है, जिसके तहत रात्रिकालीन सरफेस पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। इसमें शुल्क के साथ पार्किंग स्थानों का चयन किया जाएगा। सभी सार्वजनिक और...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। शासन से जारी उत्तर प्रदेश नगर निगम (पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण और प्रचालन) नियमावली-2025 की अधिसूचना को समाजवादी पार्टी के पार्षदों के विरोध के बीच निगम सदन की 12 वीं बैठक में गुरुवार को स्वीकृति मिल गई। महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने इसका प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव के मुताबिक जिन घरों में चार पहिया गाड़ी खड़ी करने की सुविधा नहीं है, नगर निगम उनके लिए अपनी सड़कों पर रात्रिकालीन सरफेस पार्किंग की सुविधा मुहैय्या कराएगा। घर के सामने खुले स्थानों पर गाड़ियां पार्क करने के एवज में शुल्क देना होगा।
इसके लिए नगर निगम जल्द ही अभियान चला कर सरफेस पार्किंग के लिए स्थान का चयन करेगा। पार्किंग मामले में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय कमेटी गठित होगी। कमेटी 90 दिनों में पार्किंग स्थलों की सूची जारी करेगी। पीपीपी मॉडल पर भी पार्किंग की सुविधा विकसित करने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कार्यालय, स्कूल, डिग्री कॉलेज, छात्रावासों, फैक्ट्रियों, अस्पतालों, व्यवसायिक भवनों के पास लोगों की सुविधाओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। गलियों और मिश्रित भू-उपयोग वाले स्थानों पर भी पार्किंग ठेका देने की व्यवस्था होगी। सभी सार्वजनिक, व्यवसायिक और संस्थागत भवनों में समुचित पार्किंग की व्यवस्था कराना अनिवार्य होगा। बड़े पार्किंग स्थलों पर कार बाजार के साथ उसमें कार धुलाई की व्यवस्था भी होगी। नई मल्टीलेवल पार्किंग का इंतजाम भी होगा, जहां लिफ्ट के माध्यम से कारों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी। निगम क्षेत्र में खुले स्थान पर भी पार्किंग का ठेका दिया जाएगा। इसमें मैदान, सड़क के किनारे चौड़े फुटपाथ वाले स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। पार्कों के नीचे भूमिगत पार्किंग की अनुमति इस शर्त के साथ दी जाएगी कि इसके ऊपर 95 प्रतिशत भाग पर हरियाली होनी चाहिए। ये सुविधाएं भी मोबाइल एप पर पार्किंग की जानकारी मिलेगी ऑनलाइन पार्किंग शुल्क भुगतान की सुविधा मिलेगी सभी नए व पुराने पार्किंग स्थलों पर ई-चार्जिंग की सुविधाएं होंगी फास्टैग से भी भुगतान की सुविधा शुरू की जाएगी बिना अनुमति पार्किंग चलाने वालों को जुर्माना देना होगा कमेटी को पीक आवर्स के हिसाब से दर तय करने का अधिकार होगा निशक्तों के लिए पार्किंग में अलग से स्थान आरक्षित होगा पार्किंग के लिए चुकानी होगी ये न्यूनतम दरें 02 घंटे के लिए दो पहिया 15 रु , चार पहिया 30 रु. 01 घंटे के लिए दो पहिया 7 रु. चार पहिया 15 रु. 24 घंटे के लिए दो पहिया 57 रु. चार पहिया 120 रु. मासिक पास दो पहिया 855 रु. चार पहिया 1800 रु. ये प्रस्ताव भी हुए पास 344 निगम दुकानों का किराया बढ़ाने, मृत आवंटियों की वरासत एवं सिकमी किराएदारों के आवंटन निरस्त होंगे गोलघर जलकल कम्पाउंड की आठ दुकानों के आवंटी 30 मई तक प्रीमियम जमा कराएं अन्यथा निरस्त होगा आवंटन किराना मंडी कौवादह मार्केट के प्रथम तल के पुनः आवंटन पर सहमति किराना मंडी कौवादह मार्केट के प्रथम तल की 1107 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली जगह को पुनः किराना कमेटी को आवंटित करने पर नगर निगम सदन में सहमति बनी। यह निर्णय मंडी के अध्यक्ष सीताराम प्रसाद के प्रस्ताव पर लिया गया। इस स्थान की 30 वर्षों की पूर्व लीज अवधि समाप्त हो चुकी थी। खर्चों पर नियंत्रण के लिए अग्रिम टेंडर प्रक्रिया अपनाएगा निगम सपा पार्षद जिलाउल इस्लाम ने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री के आयोजनों में अचानक बड़े खर्चों से बचने के लिए अग्रिम टेंडर प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। इससे कार्यक्रम की तिथि पर पहले से निर्धारित दरों पर आवश्यक संसाधन जुटाए जा सकेंगे। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने इस सुझाव का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि आगे से इसका अनुपालन सुनिश्चित होगा। ट्यूबवेल बोरिंग में गड़बड़ी पर फर्म के खिलाफ होगी कार्रवाई विभिन्न वार्ड के पार्षदों ने वार्डों में लगे डीप बोरिंग से बालू आने संबंधित शिकायत दर्ज कराई। इनमें सौरभ विश्वकर्मा, पार्षद ऋषि मोहन वर्मा, पार्षद विजयजीत सिंह, राजा यादव समेत और कई पार्षद शामिल रहे। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि अब इस तरह की शिकायत आती है तो संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। रेलवे मुकदमा दर्ज कराएगा तो निगम भी कराएगा नंदा नगर इलाके में नाला सफाई और जल निकासी कराने पर नगर निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने मामला निस्तारण की जानकारी दी। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि अगर रेलवे आगे ऐसा करेगा तो निगम भी उनके खिलाफ मुकदमा कराएगा। मीट, मुर्गा, मछली विक्रेताओं के चयनित होंगे स्थल, जारी होंगे लाइसेंस चरगावां वार्ड 08 की पार्षद सरोज पासवान ने महानगर की विभिन्न सड़कों पर मीट, मुर्गा और मछली की खुले में बिक्री का मसला उठाया। इस पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा रोबिन चंद्रा ऐसे दुकानदारों के लाइसेंस जारी करने और उन्हें व्यवस्थित करने के लिए स्थान चयन करने का निर्देश दिया। इस दौरान यह भी तय हुआ कि हर वार्ड में एक-एक कुएं का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। पार्षद वरीयता की राशि में 20 लाख की और बढ़ोतरी की मांग पार्षद अजय राय ने पार्षद वरीयता की रकम 20 लाख रुपये और बढ़ाने की मांग की। जोनल कार्यालय को संचालित करने और टैक्स जोन की तर्ज पर स्वास्थ्य एवं सफाई के कार्यों को पांच जोन में बांटने की मांग की। नगर आयुक्त ने पार्षद वरीयता बढ़ोतरी पर समय पर निर्णय लेने, पार्षद वरीयता से दूसरे वार्ड में काम कराने पर कार्रवाई और स्वास्थ्य एवं सफाई के जोन को भी टैक्स जोन की तर्ज पर 10 के बजाए 05 जोन में बांटने का निर्णय लिया। पार्षद जिलाउल इस्लाम ने निगम क्षेत्र की सही जनगणना की आवश्यकता पर जोर दिया। सुझाव दिया कि इसके लिए कमेटी गठित कर दी जाए। 3000 रुपये में बन रहे जन्म प्रमाण पत्र वार्ड 80 राप्तीनगर से भाजपा पार्षद पूनम सिंह ने 3000 रुपये में जन्मप्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाया। जिस पर उन्हें कई पार्षदों का समर्थन भी मिला। वार्ड में निर्माणधीन अमृत सरोवर का मुद्दा उठाया जिस पर नगर आयुक्त ने 7 दिन में शासन को इस बाबत पत्र भेजे जाने के निर्देश दिए। सीएम ग्रिड योजना में बन रहे नाला को लोक निर्माण के नाला जोड़ने और लेबल ठीक करने का निर्देश दिया। आश्वस्त किया कि सेतु निगम को फ्लाईओवरों पर सुरक्षा जाल लगाने के लिए लिखा जाएगा। रैन बसेरे में मानसिक रोगियों की संस्था पर एतराज वार्ड 35 सालिकरामनगर की पार्षद सरिता यादव ने रैन बसेरा में मानसिक रोगियों की संस्था संचालित करने पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने वार्ड की 9 मलिन बस्तियों को डोर टू डोर कचरा निस्तारण शुल्क माफ करने और घर-घर डस्टबिन उपलब्ध कराने की मांग रखी। शताब्दीपुरम सड़क निर्माण, बैंक कॉलोनी से पादरीबाजार तक सड़क एवं नाला निर्माण और चौक चौराहों पर सीटिंग चेयर लगाने की मांग की। नगर आयुक्त ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। वार्ड 18 गायत्रीनगर पार्षद माया देवी ने वार्ड में जलापूर्ति के लिए पानी की टंकी, 15 सफाई कर्मियों की और नियुक्ति की मांग की। बिना काम भुगतान का लगाया आरोप नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर वार्ड 66 की पार्षद आरती सिंह ने वार्ड में फर्जी बिल लगाकर बिना नाली निर्माण कराए ही करीब 10.50 लाख रुपया कराने का आरोप लगाया। नगर आयुक्त ने जांच कर गड़बड़ी पर फर्म को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिए। श्रीराम चौक की पार्षद लाली देवी ने वार्ड में सोलर लाइटें लगाने और जलापूर्ति संबंधी शिकायतें रखीं। शिवाजीनगर की संगीता यादव ने भी जलापूर्ति और साफ-सफाई की समस्या उठाई। अशोकनगर से पार्षद रीना यादव ने सूडिया कुआं मलिन बस्ती से गुजर रही 11 हजार बोल्ट की इलेक्ट्रिक लाइन के जर्जर तार को तत्काल बदलवाने की मांग की। बिना प्रस्ताव पढ़े बोले महापौर प्रस्ताव पास हो गया, जोरदार विरोध गुरुवार को बैठक शुरू हुई तो महापौर ने बिना प्रस्ताव को पढ़े ही बोले कि प्रस्ताव पास हो गया। इस पर सत्ता से विपक्ष तक के पार्षदों ने कड़ा एतराज जताया। पार्षद रणजंय सिंह जुगनू ने कहा कि प्रस्ताव एक-एक कर पढ़ा जाता है फिर पास होता। सत्ता और विपक्ष के तमाम पार्षदों के एतराज को देखते हुए नगर आयुक्त ने स्वयं एक एक प्रस्ताव पढ़ा और हाथ उठा कर स्वीकृति ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।