Murder Over Dominance in Banka Man Beaten to Death in Lonni Village बांका: वर्चस्व की लड़ाई ने ली एक की जान, पीट-पीट कर की गई हत्या, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMurder Over Dominance in Banka Man Beaten to Death in Lonni Village

बांका: वर्चस्व की लड़ाई ने ली एक की जान, पीट-पीट कर की गई हत्या

बांका के लोनी गांव में वर्चस्व की लड़ाई के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक कार्तिक चौधरी (45) का आपराधिक इतिहास रहा है। घटना के दौरान कई राउंड फायरिंग की भी खबर है, जिससे गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
बांका: वर्चस्व की लड़ाई ने ली एक की जान, पीट-पीट कर की गई हत्या

बांका: जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लोनी गांव में गुरुवार देर रात वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चंगेरी मिर्जापुर निवासी कार्तिक चौधरी(45) के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, गांव में पहले से चल रहे वर्चस्व की लड़ाई में यह खूनी वारदात अंजाम दी गई। घटना के दौरान गांव में कई राउंड फायरिंग की भी खबर सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक कार्तिक चौधरी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। जानकारी के अनुसार, वह कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।

घटना की सूचना मिलते ही बाराहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर भी इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है, ताकि इलाके में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।