Bengabad Police Arrest Three in Land Dispute Brawl मारपीट मामले में तीन को भेजा गया जेल, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBengabad Police Arrest Three in Land Dispute Brawl

मारपीट मामले में तीन को भेजा गया जेल

बेंगाबाद पुलिस ने जमीन विवाद के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुरारी पंडित, राहुल कुमार और मनोज कुमार को गिरिडीह जेल भेजा गया। यह घटना महुआर पंचायत में हुई, जहां होरिल राम और बिनोद पंडित के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 16 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट मामले में तीन को भेजा गया जेल

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। इसमें एक पक्ष से मुरारी पंडित और दूसरे पक्ष से राहुल कुमार और मनोज कुमार शामिल है। यह मामला ग्राम पंचायत महुआर से जुड़ा हुआ है। बतला दें कि जमीन विवाद को लेकर बुधवार दोपहर होरिल राम और बिनोद पंडित के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हुए थे। इस सिलसिले में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग अलग आवेदन दिया गया था। इसमें होरिल राम द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 72/2025 और बिनोद पंडित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 73/2025 के तहत केस दर्ज किया गया था।

दोनों पक्षों द्वारा थाना में दर्ज कराये गए केस के तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।