महिला पर दाल का बोरा गिरा, मौत
Kanpur News - कानपुर के पनकी में एक महिला चंद्रकली प्रजापति पर दाल से भरा बोरा गिरने से उनकी मौत हो गई। वह पिछले 20 वर्षों से दाल मिल में काम कर रही थीं। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने...

कानपुर, संवाददाता। पनकी में दाल से भरा बोरा महिला पर गिरने से उसकी मौत हो गईं। पुलिस ने मामले की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बर्रा गांव हरि मस्जिद निवासी 55 वर्षीय चंद्रकली प्रजापति पनकी स्थित एक दाल मिल में पिछले बीस साल से काम कर रही थीं। परिवार में दो बेटे राहुल व रिंकू और तीन बेटियां हैं। बेटे राहुल ने बताया गुरुवार सुबह मां मिल में काम करने गई थी। दाल समेटने के दौरान उनपर अचानक ऊपर से भरा हुआ बोरा गिर पड़ा। दाल मिल मालिक समेत समेत अन्य कर्मचारी उन्हें हैलट अस्पताल ले गये।
जहां डॉक्टर ने चंद्रकली को मृत घोषित कर दिया। मां की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी। शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।