Students Forced to Study on Floor Due to Lack of Classrooms in Dudhitan Middle School कमरों के अभाव में फर्श पर पढ़ने को मजबूर हैं छात्र-छात्राएं, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsStudents Forced to Study on Floor Due to Lack of Classrooms in Dudhitan Middle School

कमरों के अभाव में फर्श पर पढ़ने को मजबूर हैं छात्र-छात्राएं

दुधीटांड़ मध्य विद्यालय में छात्रों के लिए कमरों की कमी है। छात्रों को फर्श पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। स्कूल में बेंच डेस्क की कमी नहीं है, लेकिन स्थान की कमी के कारण इन्हें नहीं लगाया जा सकता।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 16 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
कमरों के अभाव में फर्श पर पढ़ने को मजबूर हैं छात्र-छात्राएं

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। दुधीटांड़ मध्य विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के अनुपात में कमरों का अभाव है। कमरों के अभाव में छात्र फर्श पर बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं। उल्लेखनीय रहे कि स्कूल में बेंच डेस्क की कमी नहीं है। जगह के अभाव में बेंच डेस्क नहीं लगाया जाता है। बेंच डेस्क लगा देने से छात्र कमरे में नहीं बैठ सकेंगें और छात्रों को कमरे में खड़े रहने की भी जगह नहीं मिलेगी। इसलिये छात्र दर्री पर बैठ कर क्लास करते हैं। स्कूल के सहायक अध्यापक शाहिद अंजुम ने कहा कि दुधीटांड़ मध्य विद्यालय में कुल नौ कमरे हैं। इसमें एक कमरा को लाइब्रेरी बनाया गया है।

दूसरा कमरा कम्प्यूटर कक्ष है। तीसरे कमरे में वन और टू का कंम्बाइंड क्लास चलता है। शेष बचे कमरे में अन्य क्लास की पढ़ाई होती है। कहा कि सातवीं और आठवीं कक्षा में सर्वाधिक छात्र हैं। इसलिए दोनों वर्ग के छात्रों को कमरे में बैठाने में दिक्कत जरुर है। इसलिए छात्र-छात्रा स्कूल के फर्श पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। सहायक शिक्षक ने इसकी जानकारी दी है कि मध्य विद्यालय में कमरे के अभाव होने के मामले को डीसी ने गंभीरता से लिया है और तीन अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है। कमरा निर्माण कार्य के लिए स्थल की मापी की गई है लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। बतला दें की लंबे समय से बच्चे स्कूल के फर्श पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। फिर भी छात्रों ने कहीं इसकी शिकायत तक नहीं की है। इधर, पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र कुमार ने शिक्षा विभाग से अविलंब अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है ताकि छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी झेलनी ना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।