सीडीपीओ से स्पष्टीकरण, एएनएम का वेतन रोका
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने जोगिया क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र तनेजवा में

सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने जोगिया क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र तनेजवा में आयोजित बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण किया। एचआरपी के बारे में जानकारी न होने पर नाराजगी जताते हुए एएनएम स्वेता चौधरी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। गर्भवती महिला रजिस्टर पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सीडीपीओ निर्देश दिया कि सभी गर्भवती महिलाओं का रजिस्टर में पंजीकरण कराएं। साथ ही सीडीपीओ जोगिया गोपाल सिंह का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी एवं आशा को निर्देश दिया कि गांव में घर-घर जाकर टीकाकरण से एक दिन पूर्व गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को सूचित करें। एएनएम को निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला जांच एवं टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।