अपने-अपने अंदाज में मनाया मातृ दिवस
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज में मातृ दिवस का विशेष उत्सव मनाया गया। बच्चों ने माताओं को उपहार दिए, जिससे माताओं की आंखों में आंसू आ गए। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने माताओं के चरणों को छूकर आशीर्वाद लिया और...

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। 11 मई मातृ दिवस सभी के लिए विशेष दिन के रूप में था। क्षेत्रीय लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मातृ दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने माताओं को गिफ्ट दिया। इसको स्वीकार करते हुए बच्चों का प्रेम देख मां की आंखें छलक उठीं। अपने बच्चों को आशीर्वाद देकर लम्बी उम्र की कामना की। डुमरियागंज कस्बे सहित क्षेत्र के हल्लौर, भटंगवा, बेंवा, जखौली, बयारा, बहेरिया, भवानीगज, भानपुररानी, मोतिगंज, शाहपुर, भग्गोभार आदि जगहों पर मातृ दिवस पर रविवार को लोगों ने सुबह उठकर मां के चरणों को छूकर आशीर्वाद लिया। साथ ही वस्त्र व अन्य सामान गिफ्ट भी किया।
............... सोशल मीडिया पर मदर्स डे की रही धूम बयारा। रविवार को सोशल मीडिया पर मदर्स डे की धूम रही। क्षेत्रीय लोगों ने अपनी मां से आशीर्वाद लेकर गिफ्ट दिया और मां के साथ फोटो साक्षा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।