Severe Heatwave Passengers Struggle for Cold Water at Railway Station भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध नहीं ठंडा पानी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSevere Heatwave Passengers Struggle for Cold Water at Railway Station

भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध नहीं ठंडा पानी

Sambhal News - इस समय गर्मी बढ़ रही है और यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म पर तीन वाटर कूलर हैं, लेकिन उनमें से केवल एक ही काम कर रहा है। इस कारण से यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 12 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध नहीं ठंडा पानी

इस समय लगातार गर्मी बढ़ रही है। दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसी गर्मी में लोगों को ठंडी पानी की आवश्यकता महसूस होती है, लेकिन शहर के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडे पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है। अब लगातार तापक्रम में वृद्धि होने से गर्मी बढ़ रही है। सुबह शाम थोड़ी सी राहत रहती है, लेकिन दस बजे के बाद लगातार गर्मी बढ़ती जाती है। जिसके कारण दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में शहर हो अथवा रेलवे स्टेशन ठंडे पानी की आवश्यकता रहती है। शहर के रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की बात की जाए तो यहां यात्रियों के लिए ठंडा पानी उपलब्ध नहीं है।

रेलवे प्लेट फार्म एक व दो पर तीन वाटर कूलर लगे हुए हैं। जिसमें एक वाटर कूलर संचालित है जबकि दो बंद पड़े हैं। ऐसे में ट्रेन से उतरकर ठंडा पानी लेने पहंचे यात्रियों को मायूसी हाथ लगती है। जो वाटर कूलर सही है उस पर ठंडे पानी के लिए मारामारी मची रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।