Successful Blood Donation Camp in Deoghar 104 Units Collected for Thalassemia Patients रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रह, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSuccessful Blood Donation Camp in Deoghar 104 Units Collected for Thalassemia Patients

रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रह

देवघर में ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रविवार को एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के नेतृत्व में हुए इस शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 12 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रह

देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त देवघर सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स अंतर्गत जिले के थैलेसिमिया मरीजों को ध्यान में रखते हुए रविवार को पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग के नेतृत्व में अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में देवघर पुलिस व अनुमंडल मधुपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 104 यूनिट रक्तदान हुआ। सर्वप्रथम रक्तदान शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेन्द्र प्रसाद, मधुपुर पुलिस अंचल निरीक्षक सह थाना प्रभारी राकेश कुमार, भारतीय रेडक्रॉस देवघर के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, मधुपुर रेडक्रॉस ईकाई के सचिव महेन्द्र घोष, उपाध्यक्ष मोती सिंह, फैयाज कैसर, कन्हैयालाल कन्नु एवं कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार, अजय पाठक आदि द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

बता दें कि 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर उपायुक्त देवघर सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सह उपाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के मार्गदर्शन में देवघर पुलिस देवघर ने 04 मई 2025 को देवघर पुलिस अनुमंडल में, दिनांक 08 मई 2025 को सारठ पुलिस अनुमंडल में एवं 11 मई 2025 को मधुपुर पुलिस अनुमंडल में कुल 3 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से कुल 408 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर इकाई के चेयरमैन जितेश राजपाल सहित रेडक्रॉस के अन्य सदस्यों ने देवघर पुलिस देवघर के इस सार्थक प्रयास की प्रशंसा की एवं एसपी देवघर व सभी पदाधिकारिंयों के साथ-साथ सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। 104 यूनिट हुआ रक्त संग्रह डीसी देवघर विशाल सागर के नेतृत्व में संचालित कार्यक्रम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत एसपी देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग के मार्गदर्शन व एसडीओ मधुपुर राजीव कुमार, एसपीओ मधुपुर सतेन्द्र प्रसाद के साथ पुलिस अंचल निरीक्षक मधुपुर राकेश कुमार, थानाध्यक्ष मधुपुर देवेश कुमार भगत, थानाध्यक्ष महिला थाना मधुपुर ललिता कुजूर, थाना प्रभारी मारगोमुंडा तरूण बाखला, थाना प्रभारी करौं विपीन कुमार, थाना प्रभारी बुढ़ई अशोक कुमार, थाना प्रभारी पाथरोल दिलीप कुमार बिलुंग एव॔ अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की उपस्थिति में संचालित रक्तदान शिविर में बेहद उत्साहजनक कुल 104 यूनिट रक्तदान हुआ । चेयरमैन ने रक्तदाताओं का जताया आभार भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर से उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह, सचिव महेंद्र घोष, अरविंद कुमार, मो.शाहिद, अजय पाठक, सबीला अंजुम, कुंदन भगत, बबलू यादव एवं मधु स्थली पैरामेडिकल एवं देवघर से आए स्वास्थ्य कर्मियों और मधुपुर अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक व सहयोगी सदस्यों का चेयरमैन ने आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। कहा कि अजय कुमार पाठक, मोती सिंह, महेंद्र घोष, फैयाज कैसर आदि के सराहनीय प्रयास ने इसे सुचारू, सुव्यवस्थित और सफल बना दिया। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रक्तदाताओं का विशेष रूप से आभार जताया गया। उन्होंने रेडक्रॉस देवघर जिला ईकाई व मधुपुर सबडिविजन शाखा एवं रक्त अधिकोष टीम के साथ अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।