7 fancy latest trendy pattern blouse designs ideas for young age women ब्लाउज की इन ट्रेंडी डिजाइन को पहनकर खूब इठलाएंगी लड़कियां, सेव कर लें फोटोज
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलब्लाउज की इन ट्रेंडी डिजाइन को पहनकर खूब इठलाएंगी लड़कियां, सेव कर लें फोटोज

ब्लाउज की इन ट्रेंडी डिजाइन को पहनकर खूब इठलाएंगी लड़कियां, सेव कर लें फोटोज

Trendy Blouse for Young Girls: यंग एज की लड़कियां अगर वेडिंग फंक्शन में साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो इन ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज को ट्राई करें।

AparajitaSat, 10 May 2025 05:00 PM
1/8

ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

कम उम्र की लड़कियों को किसी भी फंक्शन में पहली बार साड़ी पहनने का खूब क्रेज होता है। फिर फंक्शन चाहे कॉलेज का हो या फिर किसी की वेडिंग का। साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो साथ में ये ट्रेंडी डिजाइन के ब्लाउज स्टिच करवा लें। सबसे सुंदर बस आप ही दिखेंगी और लोग पलटकर देखे बगैर नहीं रह पाएंगे।

2/8

वी शेप नेकलाइन

वी शेप नेकलाइन के साथ डबल डिजाइन के कपड़े से ब्लाउज को रेडी किया गया है। जिसमे ब्रेस्ट एरिया पर लगा मरून के साथ न्यूड शेड कलर अट्रैक्टिव दिख रहा है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

3/8

कॉर्सेट ब्लाउज

कॉर्सेट ब्लाउज इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। साड़ी से लेकर लहंगा और स्कर्ट के साथ इस ब्लाउज को लड़कियां लाइक कर रही हैं। तो रेडीमेड या स्टिच करवा के आप कॉर्सेट डिजाइन के ब्लाउज को कैरी करें। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

4/8

चोली वाले ब्लाउज 

ब्लाउज की ये डिजाइन काफी ओल्ड है और फिर से फैशन में ट्रेंड कर रही। चोली स्टाइल ब्लाउज पर वी नेकलाइन गॉर्जियस दिखता है। इसे हर एज ग्रुप पर पहनकर ब्यूटीफुल लुक पाया जा सकता है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

5/8

स्वीटहार्ट नेकलाइन विद ट्विस्ट

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज के बस्ट एरिया पर श्रिंक स्टाइल के कपड़े को अटैच किया गया है। वहीं साइड बाई साइड और स्लीव पर डिफरेंट डिजाइन के कपड़े को स्टिच कर गॉर्जियस ब्लाउज रेडी किया गया है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

6/8

बैक पर पोमपोम

बैक पर यू शेप डिजाइन बनवाने के साथ कलरफुल फ्लावर या पॉम पॉम को स्टिच करवा सकती हैं। इससे ब्लाउज का पूरा लुक हटके नजर आएगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

7/8

काउल नेकलाइन

ब्लाउज पर काउल नेकलाइन काफी गॉर्जियस दिखती है। लहंगे के अलावा साड़ी के साथ ही इसे बनवा सकती हैं और साथ में दूसरी स्टाइल से पल्लू को कैरी करें। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

8/8

डायमंड शेप बैक नेकलाइन

ब्लाउज में फ्रंट से हॉल्टर नेकलाइन के साथ बैक पर डायमंड कट डिजाइन बनवाएं। ये आपके ब्लाउज की शोभा में चार चांद लगा देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)