Postal Department s Sub-Post Office Struggles with Lack of Facilities for Over Four Decades बड़हरिया में किराए के मकान में चलता है उप डाकघर, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPostal Department s Sub-Post Office Struggles with Lack of Facilities for Over Four Decades

बड़हरिया में किराए के मकान में चलता है उप डाकघर

कर दशक से भाड़े के मकान में सुविधा हीन हैं। डाक विभाग के वरीय अधिकारी भी आते - जाते रहते हैं। लेकिन, इसकी ध्यान इस समस्या पर नहीं पड़ता है। ऐसी बात नहीं है कि यह उप डाकघर हमेशा के भवन हीन रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 19 May 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
बड़हरिया में किराए के मकान में चलता है उप डाकघर

कर दशक से भाड़े के मकान में सुविधा हीन हैं। डाक विभाग के वरीय अधिकारी भी आते - जाते रहते हैं। लेकिन, इसकी ध्यान इस समस्या पर नहीं पड़ता है। ऐसी बात नहीं है कि यह उप डाकघर हमेशा के भवन हीन रहा है। कुछ वर्ष पहले इस उपडाक घर का अपना भवन थाना के सटे पश्चिम हुआ करता था। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण वह भवन जर्जर हो गया और जर्जर होने की स्थिति में ध्वस्त होने के कगार पर आ गया। इसको छोड़ कर विभाग ने एक नया भवन किराए पर लिया। कुछ दिन तक बड़हरिया मेन बाजार के एक मार्केट के नीचे वाले फ्लोर पर डाक विभाग का संचालन किया गया।

लेकिन भीड़ बढ़ने और कार्य के दबाव के कारण यह भवन उसी मार्केट के ऊपरी सतह पर शिफ्ट हो गया। आज स्थिति यह है कि चार दशक से एक ही तीन कमरों के भवन में यह डाकखाना संचालित किया जा रहा है लेकिन आज तक बड़हरिया मुख्यालय का ना तो कोई भवन बन सका ना कोई सुविधा मिल सकी। इस डाकघर में आज 10 वर्षों से बिजली का कनेक्शन नहीं है। वर्ष 2012 से पहले विभाग द्वारा एक जनरेटर की व्यवस्था की गई थी लेकिन जनरेटर भी 10 वर्षों से खराब चल रहा है। आज तक यह जेनरेटर मरम्मत नहीं किया जा सका। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस उप डाकघर पर ढाई लाख के करीब बिजली का बिल बकाया है, जो जमा नहीं किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।