वेयर हाउस में ईवीएम-वीवी पैट का चल रहा एफएलसी कार्य
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला स्तरीय समन्वय समिति की डीएम ने की बैठक सीवान। नवीन व नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सोलर रूफटॉफ में आमजनों की हिस्सेदारी बढ़ाने व आवासीय घरों में अपनी...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर से सटे भंटापोखर स्थित ईवीएम-वीवी पैट वेयर हाउस में एफएलसी कार्य चल रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने एफएलसी कार्य का शनिवार को निरीक्षण किया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रारंभ हुई ईवीएम-वीवीपैट के एफएलसी के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा भी की। मौके पर मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से डीएम ने कहा कि एफएलसी के दौरान प्रत्येक दिन राजनीतिक दल द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति जरूरी है, ताकि पारदर्शी तरीके से आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जा सके।
डीएम ने वेयरहाउस में लगाए गए सीसीटीवी डिस्प्ले के साथ साथ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी सीसीटीवी का अवलोकन किया। वेयरहाउस की सुरक्षा में लगाए गए सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना लॉगबुक में प्रविष्टि के वेयरहाउस के अंदर प्रवेश नहीं करें। डीएम ने निरीक्षण के क्रम में समस्त परिसर की साफ- सफाई को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।