विशेष अभियान के तहत जिले में बनाया जाएगा ई-गोल्डेन कार्ड
26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाकर लाभार्थियों का बनाया जाएगा ई-गोल्डेन कार्ड प्रतिनिधि। जिले में आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश की जा रही है। इस क्रम में 26 से लेकर 28 मई तक विशेष...

26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाकर लाभार्थियों का बनाया जाएगा ई-गोल्डेन कार्ड जिले में कुल चयनित लाभार्थियों की संख्या 27 लाख 88 हजार 185 है सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश की जा रही है। इस क्रम में 26 से लेकर 28 मई तक विशेष अभियान चलाकर लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा। बताया गया कि अबतक लक्ष्य के खिलाफ करीब 52 फीसदी लाभार्थियों का ही ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा सका है। जिले में कुल लाभार्थियों की संख्या 27 लाख 88 हजार 185 हैं। इनमें से करीब 14 लाख 19 हजार लाभार्थियों ने ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है।
जिले में कार्डधारियों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी नहीं होने के पीछे कई कारण बताया जाता है। बताया जाता है कि आधार सीडिंग के बाद भी नाम में गड़बड़ी इसका मुख्य कारण है। वहीं, दूसरी तरफ राशन कार्ड में नाम अपडेट नहीं होना भी संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं होने का कारण है। हालांकि, इन समस्याओं से निजात के लिए जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सभी एमओ को प्राप्त आवेदनों के आधार पर नाम में सुधार करने का निर्देश दिया है। सभी प्रखंडों में बनाया जाएगा ई-गोल्डेन कार्ड बताया गया कि विशेष अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में छूटे हुए लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को मुफ्त इलाज देने की सुविधा प्रदान की जाती है। ई-गोल्डेन कार्ड बनवाने के साथ ही पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कैशलेश बीमा सरकार की ओर से दिया जाता है। इसका लाभ लाभार्थी बीमार पड़ने पर सभी सरकारी व चयनित निजी अस्पतालों में करा सकता है। क्या कहते हैं डीपीसी आयुष्मान भारत योजना के डीपीसी राजकिशोर ने बताया कि जिले के करीब 27 लाख 88 हजार 185 लाभार्थी हैं। इनमें से करीब ई-गोल्डेन कार्डधारियों की संख्या 14 लाख 19 हजार का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है। कोशिश है कि अधिक से अधिक लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। इसके लिए 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।