Shooting Incident in Biswan Over Parking Dispute Police File Case Against Three गाड़ी खड़ी करने के विवाद में चली गोली, तीन पर मुकदमा, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsShooting Incident in Biswan Over Parking Dispute Police File Case Against Three

गाड़ी खड़ी करने के विवाद में चली गोली, तीन पर मुकदमा

Sitapur News - बिसवां कोतवाली क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने के विवाद में गोली चल गई। कृष्णा ने तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, जिनमें पारुष यादव, राहुल कश्यप और शिवम शामिल हैं। आरोपियों ने झगड़े के बाद फायरिंग की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 19 May 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
गाड़ी खड़ी करने के विवाद में चली गोली, तीन पर मुकदमा

बिसवां कोतवाली क्षेत्र के रायगंज का मामला बिसवां, संवाददाता। बिसवां कोतवाली क्षेत्र में देर रात गाड़ी खड़ी करने के विवाद में गोली चल गई। मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर सफाई कर्मचारी संघ ने अपने अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाली बिसवां इलाके के मोहल्ला रायगंज निवासी कृष्णा पुत्र स्व. गोपाल बाल्मीकि ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि रविवार की देर शाम अपने घर के सामने टहल रहा था कि इसी बीच पारुष यादव पुत्र बलबल, राहुल कश्यप उर्फ दीपक पुत्र कमलेश कश्यप और शिवम उर्फ काके पुत्र गागा वहां आए।

गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। कहासुनी के बाद तीनों आरोपियों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग की। फायरिंग से वे बाल-बाल बच गए। आरोपियों ने जातिसूचक गंदी-गंदी गालियां दीं। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। कृष्णा ने आरोप लगाया है कि तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। कृष्णा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पारुष यादव, राहुल कश्यप और शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।