Heat Wave Causes Distress Among People and Animals Hospitals Overwhelmed चिलचिलाती धूप में लोगों को निकलना हुआ दूभर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsHeat Wave Causes Distress Among People and Animals Hospitals Overwhelmed

चिलचिलाती धूप में लोगों को निकलना हुआ दूभर

Rampur News - गर्मी से लोग बेहाल हैं। सोमवार को तेज धूप के कारण सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है, खासकर बुखार, खांसी और पेट दर्द से पीड़ित लोग। डॉक्टरों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 19 May 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
चिलचिलाती धूप में लोगों को निकलना हुआ दूभर

गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। सोमवार को सुबह से ही चिलचिलाती हुई धूप निकली है। इस वजह से लोगों को सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है। गर्मी की वजह से आमजनमानस से लेकर पशु-पक्षी तक बेहाल हैं। इधर, सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलने पर मरीजों की काफी भीड़ देखी गई। गर्मी में बुखार और खांसी के साथ-साथ पेट दर्द और उल्टी-दस्त से जुड़ी समस्याओं के मरीज उपचार कराने को डाक्टर के पास पहुंचे हैं। डाक्टरों का कहना है कि मौसम को देखते हुए शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इसीलिए गर्मी में शरीर में पानी की कमी न होने दें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीयें।

कहा कि नींबू पानी, ताजा मौसमी फलों के जूस का सेवन सेहत के लिए लाभकारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।