भरभरा कर ढह गई छत, पूर्व प्रधानसहित तीन घायल
Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बेसौरा में रविवार

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बेसौरा में रविवार की सुबह करीब सात बजे एक पुराने मकान की छत का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर ढह गया। कमरे में बैठे पूर्व प्रधान सहित तीन लोग हादसे में घायल हो गए। घायलों को कुसौरा बाजार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुबौलिया थानाक्षेत्र के बेसौरा निवासी पूर्व प्रधान लालचंद्र का मकान गांव में स्थित है। वह अपने परिवार संग पुराने मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह वह परिजनों संग अपने मकान जिस हिस्से में मौजूद थे, उसकी छत भरभरा कर ढह गई।
अचानक हुए हादसे में छत के मलबे की चपेट में आकर पूर्व प्रधान लालचंद्र, उनकी पत्नी कलावती देवी व रवि घायल हो गए। यह देख अन्य परिजनों के साथ ही ग्रामीण भी मदद के लिए पहुंच गए। हादसे में घायल लालचंद्र, उनकी पत्नी कलावती और रवि को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। तीनों का इलाज क्षेत्र के कुसौरा बाजार में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। पूर्व प्रधान लालचन्द्र ने बताया कि मकान काफी पुराना हो चुका है। रविवार की सुबह करीब सात बजे अचानक छत का हिस्सा नीचे गिर गया है। जिसकी चपेट में आकर पूर्व प्रधान समेत तीन लोग घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।