A 6 year old girl brutally raped in mango orchard in Bihar Bhagalpur FIR registered बिहार में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी, आम के बगीचे में गांव के मनचले ने किया रेप; एफआईआर दर्ज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsA 6 year old girl brutally raped in mango orchard in Bihar Bhagalpur FIR registered

बिहार में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी, आम के बगीचे में गांव के मनचले ने किया रेप; एफआईआर दर्ज

पीड़ित लड़की की मां ने अमडंडा थाना में उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के दिन पीड़ित बच्ची की मां मायके गई हुई थी। पिता मंदबुद्धि बताये जा रहे हैं। मायके से पांच दिन बाद आने के बाद मां ने थाना पहुंच मामला दर्ज कराया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी, आम के बगीचे में गांव के मनचले ने किया रेप; एफआईआर दर्ज

बिहार के भागलपुर में छह साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गयी है। जिले के कहलगांव प्रखंड के एक गांव की 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना 11 मई की बतायी जा रही है। एक गांव की बच्ची नदी के किनारे आम बाग के पास बकरी चराने के लिए गई थी। एक युवक ने बहला-फुसलाकर आम बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया है।

पीड़ित लड़की की मां ने अमडंडा थाना में उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के दिन पीड़ित बच्ची की मां मायके गई हुई थी। पिता मंदबुद्धि बताये जा रहे हैं। मायके से पांच दिन बाद आने के बाद मां ने थाना पहुंच मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार को बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:नौ मैंस लैंड में घुसे चीनी और नेपाली नागरिक, BSF के जवानों ने दौड़ा कर पकड़ा

पुलिस ने कहा है कि बच्ची का मेडिकल जांच कराया गया है। कांड का आरोपी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गांव में इस घटना को लेकर ग्रामीण गुस्से में हैं। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा है। उनके लिए सुरक्षा की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ें:तुम डायन हो, मारने में बुराई नहीं; यह बोल महिला पर हमला; उठाकर जमीन पर पटका

बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि वह मायके गई थी। बच्ची अपने पिता के साथ रहती थी जो मंदबुद्धि है। घटना के दिन उनकी बेटी बकरी चराने के लिए गांव के एक खेत में गई थी। आरोपी उसे आम देने का लालच देकर बगान में ले गया और सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया। घर आकर बच्ची रो रही थी पर पिता उसकी तकलीफ समझ नहीं सके। जब वह मायके से लौटी तब जाकर असलियत का पता चला। महिला पुलिस की टीम ने बच्ची से पूछताछ भी की। आरोपी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।