Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsColorful Chhau Dance Festival to be Held in UliDih Village on May 23-24
उलीडीह में छऊ नृत्य 23 व 24 मई को
चाईबासा के तांतनगर प्रखंड के उलीडीह गांव में 23 और 24 मई को छऊ नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम होगा। आयोजन समिति के छोटा सावैया ने बताया कि इस वर्ष भी हर साल की तरह ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 24 मई को...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 18 May 2025 04:32 PM

चाईबासा। तांतनगर प्रखंड अंतर्गत उलीडीह गांव में दो रात्रि छऊ नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम 23 व 24 मई को होगा। इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के छोटा सावैया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 व 24 मई को दो रात्रि छऊ नृत्य का आयोजन किया जाएगा। 24 मई को मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। छौ नृत्य का प्रदर्शन के लिए भरभरिया व बाटीगुटू के छौ नृत्य दलों को आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।