Deoria Schools to Host Summer Camp from May 21 to June 10 माध्यमिक विद्यालयों में 10 जून तक लंगेंगे समर कैंप, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Schools to Host Summer Camp from May 21 to June 10

माध्यमिक विद्यालयों में 10 जून तक लंगेंगे समर कैंप

Deoria News - देवरिया में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई, जिसमें 21 मई से 10 जून तक समर कैंप के आयोजन पर चर्चा की गई। इस कैंप में छात्रों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविटीज सिखाई जाएंगी। बैठक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 18 May 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
माध्यमिक विद्यालयों में 10 जून तक लंगेंगे समर कैंप

देवरियाा, निज संवाददाता। जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में हुई। इसमें माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप के आयोजन पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने की। समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक सुदीप पांडेय ने कहाकि माध्यमिक विद्यालयों मे 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाना है। इसमें छात्र छात्राओं को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविटीज सिखाया जाएगा। बैठक में जनपदीय समिति के सदस्य के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता, क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक नीलेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र, उप प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन भौतिक प्रवक्ता गोविंद सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।