नाला निर्माण के लिए नपा ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर
Deoria News - देवरिया नगर पालिका परिषद ने कतरारी मोड़ पर सरकारी भूमि पर हुए पक्के अतिक्रमण को हटवाया। जल निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों को एक दिन का समय खुद अतिक्रमण...

देवरिया, निज संवाददाता। नाला निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद देवरिया ने स्थानीय निकाय के प्रभारी अधिकारी एडीएम प्रशासन जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शहर के कतरारी मोड़ पर सरकारी भूमि पर हुए पक्के अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर हटवा दिया। वहीं कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा समय मांगने पर उन्हे एक दिन का समय स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया है। जल निगम नगरीय देवरिया द्वारा शहर से जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जल निकासी के द्वष्टिगत नाला निर्माण बरसात के पूर्व ही पूर्ण कराने हेतु तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए पहले ही कतरारी मोड़ पर नाला निर्माण में पड़ने वाले भवन स्वामियों व अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने वालों को 15 दिन के अन्दर अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए नोटिस दिया गया था।
लेकिन स्थिति जस की तस रहने के कारण शुक्रवार को सड़क के मध्य से उत्तर तरफ सरकारी भूमि पर निर्माणाधीन नाला हेतु मापी कर भवन स्वामियों की उपस्थिति में अतिक्रमण हुए स्थानों पर लाल निशान लगवाया गया और शनिवार की दोपहर तक अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिए गए। शाम तक अतिक्रमण के न हटने पर शनिवार की शाम को एडीएम प्रशासन नेतृतव में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय अनुप सिंह एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी की उपस्थिति में बुलडोजर लगा कर अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया गया। कुछ दूर अतिक्रमण हटने के बाद अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई, अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए प्रशासन से एक दिन का समय मांगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।