Scheduled Caste and Tribe Teacher Association Meets Assembly Speaker for Scholarship Issues प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsScheduled Caste and Tribe Teacher Association Meets Assembly Speaker for Scholarship Issues

प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट

अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, पौड़ी गढ़वाल के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से छात्रवृत्ति संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। संगठन अध्यक्ष जगदीश राठी ने छात्रवृत्ति के महत्व को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSun, 18 May 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट

अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, पौड़ी गढ़वाल के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से उनके कोटद्वार स्थित आवास पर पहुंच कर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान संगठन अध्यक्ष जगदीश राठी ने छात्रवृत्ति से संबंधित मुद्दे पर संगठन द्वारा लंबे समय से चलाए जा रहे संघर्ष को शासन तक पहुंचाने व समाधान की दिशा में प्रयास करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्गों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति जीवन बदलने वाला एक साधन है, और इस दिशा में सकारात्मक पहल से हजारों बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा। मौके पर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि वे संगठनों की समस्याओं व कोटद्वार के विकास को लेकर गंभीर हैं और इस पर गंभीरता से कार्य कर रही हैं।

इस पर प्रतिनिधिमंडल ने विधान सभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। विधान सभा अध्यक्ष से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में सोहन लाल, विजेंद्र आर्य, सुनील कुमार, योगेन्द्र शमशेर जंग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।