बारिश,आंधी और ओले...हिमाचल में 24 घंटे बाद मौसम लेगा करवट,IMD का ताजा अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं,अगले 24 घंटों के दौरान ओलावृष्टि के साथ बारिश होने और तेज आंधी चलने के आसार हैं।

दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच बारिश खूब राहत दे रही है। हिमाचल प्रदेश में भी अगले 24 घंटों में मौसम पलटी मारेगा। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं,अगले 24 घंटों के दौरान ओलावृष्टि के साथ बारिश होने और तेज आंधी चलने के आसार हैं।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार,हमीरपुर के बिजई में 17.4 मिलीमीटर (मिमी), पर्यटक स्थल नारकंडा में 7 मिमी, कांगड़ा के पालमपुर और बैजनाथ में 5-5 मिमी, चंबा के भरमौर में 1 मिमी बारिश हुई। किन्नौर के रिकांगपिओ में 54 किलोमीटर प्रति घंटे, बिलासपुर में 48 किमी प्रति घंटे, बजौरा, किन्नौर के सियोबाग और किन्नौर के ताबो में 41 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली हैं।
मौसम की इस करवट के बाद शिमला का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सिलस, सुंदरनगर का 19.5 डिग्री सेल्सियस, भुंतर 12.8 डिग्री सेल्सियस, कल्पा का 8.8 डिग्री सेल्सियस,धर्मशाला का 19.4 डिग्री सेल्सियस,ऊना का 19.7 डिग्री सेल्सियस,नाहन का 20 डिग्री सेल्सियस, सोलन का 17.4 डिग्री सेल्सियस,मनाली का 11.9 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा का 21.6 डिग्री सेल्सियस,मंडी का 19.7 डिग्री सेल्सियस,बिलासपुर का 21.9 डिग्री सेल्सियस,हमीरपुर का 21.4 डिग्री सेल्सियस, चंबा का 15.7 डिग्री सेल्सियस और जुबेरहट्टी का 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।